हुमायूं सईद: पाकिस्तान का सबसे अमीर एक्टर, प्रभास और रणबीर कपूर से भी अधिक संपत्ति, पर SRK के आगे फुस्स
Updated on
06-03-2025 05:59 PM
क्या आप जानते हैं कि हुमायूं सईद पाकिस्तान के सबसे अमीर एक्टर है? इन्हें पाकिस्तान का शाहरुख खान कहा जाता है। किंग खान से हुमायूं की तुलना भी की जाती है, पर उनकी नेट वर्थ और अमीरी के आगे ये एकदम फुस्स हैं। हालांकि हुमायू सईद अमीरी के मामले में फवाद खान, माहिरा खान और शान शाहिद जैसे पाकिस्तानी स्टार्स से कहीं आगे हैं। हुमायूं सईद आज की तारीख में पाकिस्तान के न सिर्फ टॉप के स्टार हैं, बल्कि वहां के सबसे अमीर एक्टर भी हैं।