एक्ट्रेस कियारा आडवाणी जल्द ही राम चरण स्टारर एक फिल्म से तेलुगू सिनेमा में दोबारा एंट्री करने जा रही हैं। कियारा की राम चरण के साथ यह दूसरी फिल्म है। इससे पहले उन्होंने 2019 में आई तेलुगू फिल्म Vinaya Vidheya Rama में राम चरण के साथ काम किया था। कियारा और राम चरण की जो दूसरी फिल्म है, उसका नाम RC15 रखा गया है। कियारा ने राम चरण के साथ इस फिल्म की शूटिंग RRR की रिलीज के बाद शुरू की। तब तक इस फिल्म का 'नाटू नाटू' सॉन्ग न सिर्फ दुनियाभर में छा गया, बल्कि फिल्म भी एक सेंसेशन बन गई। RRR ने कई इंटरनैशनल अवॉर्ड्स भी जीते। कियारा आडवाणी ने हाल ही एक इंटरव्यू में RC15 को-स्टार राम चरण के बारे में बात की और बताया कि उन्होंने एक्टर में क्या बदलाव नोटिस किए।
Ram Charan फिलहाल अमेरिका में हैं, जहां वह ऑस्कर्स 2023 में हिस्सा लेने गए हैं। डॉल्बी थिएटर में होने वाले इन अकेडमी अवॉर्ड्स के दौरान RRR के गाने 'नाटू नाटू' पर लाइव परफॉर्मेंस भी होगी, जिसमें एक्ट्रेस लॉरेन गॉटलिब भी परफॉर्म करेंगी। कियारा ने राम चरण के बारे में हाल ही 'न्यूज18' से बात की।
'राम चरण विनम्र और जमीन से जुड़े हुए इंसान'
कियारा आडवाणी ने कहा, 'राम चरण के साथ काम करने में हमेशा मजा आता है। वह बहुत ही शानदार एक्टर हैं और कमाल के डांसर भी। और इस फिल्म में हम दोनों ही बहुत ही अलग अंदाज में नजर आएंगे। मैं राम चरण से RRR के बाद मिली थी। हम दोनों ने इस फिल्म की रिलीज के बाद ही RC15 के लिए साथ में शूटिंग की थी। वह अभी भी वैसे ही हैं, जैसे पहले थे। वह एकदम जमीन से जुड़े हुए हैं। बहुत ही विनम्र और कमाल के इंसान हैं। यही खासियत उन्हें स्टार बनाती है।'
राम चरण और उपासना संग कियारा का रिश्ता
मालूम हो कि कियारा आडवाणी का राम चरण और उनकी वाइफ उपासना के साथ बहुत ही क्लोड बॉन्ड है। कियारा ने जब सिद्धार्थ मल्होत्रा से शादी की थी तो राम चरण और उपासना को भी इनवाइट किया था। लेकिन किसी वजह से कपल उनकी शादी में शामिल नहीं हो पाया। तब उपासना ने कियारा आडवाणी से माफी मांगी थी। उपासना ने कियारा और सिद्धार्थ की वेडिंग फोटोज वाले पोस्ट पर कमेंट किया था, 'आप दोनों को बहुत बहुत बधाई। यह बहुत ही खूबसूरत है। सॉरी हम शादी में शामिल नहीं हो पाए। आप दोनों को बहुत सारा प्यार।'