गौरव कपूर ने रणवीर अल्लाहबादिया को किया रोस्ट, बोले- जल्दी माफी मांग ली, थोड़ा रुक जाता, वकील को पैसे दे देता
Updated on
18-02-2025 02:26 PM
रणवीर अल्लाहबादिया ने समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में अश्लील कमेंट किया, तो देशभर में बवाल मच गया। यूट्यूबर के खिलाफ कई एफआईआर और शिकायतें दर्ज की गईं। यहां तक कि उन्हें जान से मारने की धमकियां दी जाने लगीं। बयान पर बवाल होने पर रणवीर अल्लाहबादिया ने माफी मांग ली, पर उनका बयान कुछ कॉमेडियंस के लिए मसाला बन गया। कॉमेडियन गौरव कपूर ने तो रणवीर अल्लाहबादिया के इस मुद्दे पर पूरा रोस्ट ही तैयार कर दिया और माफी मांगने पर तंज कसा।