तैमूर से लेकर अनंत और ईशा अंबानी तक, नैनी ललिता डीसिल्वा ने खोले उनके राज, करीना के बेटे के लिए कही यह बात
Updated on
20-07-2024 02:23 PM
जब से अनंत अंबानी की शादी हुई है, तबसे ललिता डीसिल्वा सुर्खियां बटोर रही हैं। ललिता डीसिल्वा वही हैं, जो तैमूर और जेह की नैनी रहीं, उससे पहले अनंत अंबानी, ईशा और आकाश की नैनी रहीं। और अब राम चरण और उपासना की बेटी क्लिन कारा कोनिडेला की नैनी हैं। ललिता डीसिल्वा ने हाल ही दिए एक इंटरव्यू में अनंत से लेकर तैमूर तक उन स्टार किड्स के बारे में कई खुलासे किए, जिनकी वह नैनी रही हैं। साथ ही ललिता ने भी यह भी कहा कि वह नैनी नहीं बल्कि पीडियाट्रिक नर्स हैं।