शाहिद की 'फर्जी' से काजोल की 'सलाम वेंकी' तक, इस वीकेंड OTT पर देखें ये फिल्में और वेब सीरीज
Updated on
11-02-2023 07:43 PM
हर हफ्ते की तरह इस बार भी हम आपके लिए लेकर आए हैं ओटीटी पर रिलीज होने वाली फिल्मों और वेब सीरीज की पूरी लिस्ट। नेटफ्लिक्स से लेकर अमेजन प्राइम वीडियो तक, डिज्नी प्लस हॉटस्टार से लेकर जी5 तक, इस वीकेंड डिजिटल प्लेटफॉर्म पर खूब सारा कॉटेंट है। शाहिद कपूर 'फर्जी' से ओटीटी की दुनिया में कदम रख चुके हैं। वहीं, काजोल भी थिएटर के बाद अब ओटीटी पर 'सलाम वेंकी' से अपनी किस्मत आजमा रही हैं। चलिए फिर देर किस बात की, आइये आपको सीधे लिस्ट दिखाते हैं, जिसे देखकर आप प्लान कीजिए अपना वीकेंड।'थुनिवु' तमिल मूवी है, जो इसी साल 11 जनवरी को थिएटर्स में रिलीज हुई है। इसमें अजित कुमार ने अहम भूमिका निभाई है। इनके अलावा मंजू वॉरियर, अजय, वीरा सहित कई स्टार्स नजर आए हैं। इसे IMDb पर 6.7 रेटिंग मिली है।