इस हफ्ते थिएटर्स में रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की मूवी 'तू झूठी मैं मक्कार' अपना दमखम दिखा रही है। फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और होली के त्योहार के कारण बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई हो रही है। लेकिन सिनेमाघर के अलावा अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी कई सारी धमाकेदार मूवीज और वेब सीरीज रिलीज हुई हैं। अगर आप थिएटर जाने का समय नहीं निकाल पा रहे हैं तो डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज इन फिल्मों को आसानी से घर बैठे देख सकते हैं। इनमें 'राणा नायडु' से लेकर 'द ग्लोरी पार्ट 2' तक शामिल हैं।
'राणा नायडु' में वेंकेटेश दग्गुबाती और राणा दग्गुबाती में इंटेंस भिड़ंत देखने को मिलेगी। इस सीरीज में सुरवीन चावला, सुशांत सिंह, अभिषेक बनर्जी, सुचित्रा पिल्लई, गौरव चोपड़ा, आशीष विद्यार्थी और राजेश जैस भी हैं। ये नेटफ्लिक्स पर 10 मार्च को रिलीज हो रही है। आप इसे हिंदी और तेलुगू भाषा में देख सकते हैं।
The Glory Part 2 पॉप्युलर कोरियन ड्रामा 'द ग्लोरी' का दूसरा पार्ट है। इसमें Hye Kyo, Lee Do Hyun, Im Ji Yeon और Park Sung Hoon ने अहम किरदार निभाया है। ये थ्रिलर वेबव सीरीज नेटफ्लिक्स पर 10 मार्च 2023 को रिलीज हो रही है। आप इसे कोरियन भाषा में इंग्लिश सब-टाइटल के साथ देख सकते हैं।
क्राइम थ्रिलर मूवी Luther: The Fallen Sun। इसमें Idris Elba के अलावा Cynthia Erivo और Andy Serkis भी हैंष आप इसे नेटफ्लिक्स पर इंग्लिश लैंग्वेज में देख सकते हैं। ये नेटफ्लिक्स पर 10 मार्च को रिलीज हुई है।
10 एपिसोड की इस सीरीज में आपको ज्वॉइंट फैमिली के बीच का प्यार और तकरार देखने को मिलेगा। इस शो में राज बब्बर, रत्ना शाह पाठक, अतुल कुलकर्णी, आएशा जुल्का, मीनल साहू, रौनक कामदार, सना कपूर, अहान साबू, परेश, अतुल कुमार सहित कई स्टार्स हैं। आप इसे 10 मार्च से अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। ये हिंदी भाषा में अवेलेबल है।