नया साल शुरू हुए 10 दिन बीत चुका है। हर नए साल की शुरुआत नई उम्मीदों और नई उमंगों के साथ होती है। फिल्म इंडस्ट्री भी इसी नई उम्मीद के साथ एक बार फिर खड़ा हुआ है कि इस साल बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों की भीड़ वापस जुटा सकेगा। खैर। सिनेमाघरों में दर्शक वापस आएंगे या नहीं, ये तो आने वाले वक्त में ही पता चलेगा, लेकिन फिलहाल डिजिटल प्लेटफॉर्म यानी ओटीटी पर हमेशा की तरह अब भी ढेर सारी मूवीज और वेब सीरीज रिलीज होने वाली हैं। 10 जनवरी तक कई फिल्में और वेब सीरीज दस्तक दे चुकी हैं, लेकिन इस महीने को खत्म होने में अभी अभी 20 दिन का वक्त बचा है। तो फिर देर किस बात की, चलिए आपको बताते हैं कि जनवरी 2023 में ओटीटी पर क्या धमाल मचने वाला है।
OTT Movies And Web Series Releasing In January 2023: हम आपको जनवरी 2023 में ओटीटी पर रिलीज होने वाली फिल्मों और वेब सीरीज की पूरी लिस्ट देने जा रहे हैं। अगर आप भी ठंड के इस मौसम में कहीं बाहर नहीं जाना चाहते हैं और घर पर कंबल में बैठकर आराम से कोई सीरीज या मूवी देखना चाहते हैं,