बॉलीवुड कपल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के घर 5 नवंबर 2022 को बिटिया का जन्म हुआ। दोनों ने बेटी का नाम राहा रखा। फिलहाल दोनों ही काम से ब्रेक लेकर पैरेंट्स लाइफ को एन्जॉय कर रहे हैं। दोनों ही बेटी की परवरिश पर ध्यान दे रहे हैं। इस बीच आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और नीतू कपूर ने मुंबई के पपाराजी के साथ मुलाकात की। उन्होंने सभी फोटोग्राफर से अपील की कि कोई भी उनकी बेटी राहा की तस्वीरें न क्लिक करें। सभी जानते हैं कि नीतू कपूर हो या आलिया भट्ट इनका पपाराजी के साथ अच्छा रिलेशन है। जब भी ये स्टार पपाराजी से मिलते हैं खूब हंसते खिलखिलाते मिलते हैं। जब कपूर फैमिली ने इन मीडियाकर्मियों से मुलाकात की तो बेटी को लेकर ये खास अपील की। आइए दिखाते हैं इस मुलाकात की तस्वीर।
शनिवार को आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने पपाराजियों के साथ मुलाकात की। उन्होंने भी ठीक अनुष्का और विराट वाला तरीका अपनाया।कपल ने इस दौरान रणवीर ने गुजारिश की कि उनकी बेटिया की दो साल तक तस्वीर न क्लिक करें। वे कम से कम शुरुआती सालों में बेटी राहा को लेकर काफी प्रोटेक्टिव होना चाहते हैं। बाद में, जब राहा बड़ी हो जाती हैं और वह सोशल मीडिया पर रहना चाहती है, तो यह उसकी पसंद होगी लेकिन पैरेंट्स के रूप में वे अभी के लिए जितना हो सके उतना प्रोटेक्टिव रहना चाहते हैं।
आलिया भट्ट ने पपाराजी से की ये ये बातें
आलिया ने इस दौरान कहा कि, वे पूरी तरह से समझते हैं कि पपाराजी सिर्फ अपना काम कर रहे हैं, लेकिन इस समय राहा बहुत छोटी हैं, जिसने अभी-अभी अपने पेरेंट्स का चेहरा देखना और पहचानना शुरू किया है। वह अभी सेलिब्रेटी लाइफ वगैरह को नहीं जानते। इसलिए, वे नहीं चाहेंगे कि फिलहाल उनकी तस्वीरें क्लिक की जाएं। आलिया ने कबूल किया कि रणबीर और वह बहुत घबराए हुए पैरेंट्स हैं। इसकी वजह ये है कि वह पहली बार माता-पिता बने हैं, इसलिए वे सावधानी बरतना चाहते हैं।
रणबीर और आलिया ने पपाराजी को ये वादा
कपल ने पपराजी से वादा किया कि वे हमेशा उनके लिए पोज देंगे और कभी भी तस्वीरों के लिए ना नहीं कहेंगे लेकिन यह बहुत अच्छा होगा यदि वे राहा की तस्वीरों को क्लिक न करें। इस मुलाकात में राहा की दादी नीतू कपूर भी वहां मौजूद थीं।