सैफ अली खान की बहन सबा अली खान ने करीना कपूर के दोनों बच्चों तैमूर अली खान और जेह की तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में दोनों बच्चे अपने प्ले टाइम बिताते नजर आ रहे हैं। सबा अली खान ने अपने भतीजों तैमूर और जहांगीर की कई तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों को शेयर कर सबा ने कहा है कि पहले तौमूर ने अपने छोटे भाई को सिखाया कि कैसे खेलना है और फिर जल्द ही दोनों साथ खेलने लगे।उन्होंने लिखा है, 'टिम का टाइम छोटे भाई जहांगीर को सिखाने का आ गया कि गेम कैसे खेलते हैं।' इन तस्वीरों में दोनों कलरफुल प्लेट्स को छड़ी के सहारे बैलेंस करते दिख रहे हैं। इस पोस्ट के साथ बुआ सबा ने #brother #bigbrother #timtim #jehjaan #loveyou #siblings जैसे कई हैशटैग्स भी शेयर किए हैं। अलग-अलग मोमेंट्स की कई खूबसूरत झलकियां
पिछले महीने भी सबा ने कुछ अनसीन तस्वीरें शेयर करते हुए जेह को उसके सेकंड बर्थडे पर बधाई दी थी। उन्होंने जहांगीर की कई खूबसूरत तस्वीरें हाल ही में पोस्ट की थी जिसमें अलग-अलग मोमेंट्स की कई खूबसूरत झलकियां हैं।
हॉलीडे पर निकले सैफ और करीना
बता दें कि सबा अली खान अक्सर अपनी फैमिली की अनदेखी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट किया करती हैं। इन तस्वीरों में तैमूर और जेह के अलावा सोहा अली खान की बेटी इनाया की भी तस्वीरें होती हैं। बता दें कि तैमूर जहां अब 6 साल का हो गया है वहीं जहांगीर अब 2 साल का हुआ है। बता दें कि सैफ करीना अपने दोनों बच्चों को लेकर फिलहाल हॉलीडे पर निकल चुके हैं। एयरपोर्ट से पूरी फैमिली की ढेर सारी तस्वीरें भी सामने आई हैं।