फिल्म 'फराज़' का दमदार ट्रेलर रिलीज़ किया गया है, जिसमें आंतकवादियों का वीभत्स तांडव है। इस फिल्म से बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर शशि कपूर का पोता जहान कपूर बॉलीवुड में कदम बढ़ाने जा रहा है। इतना ही नहीं इसी फिल्म से परेश रावल के बेटे आदित्य रावल भी बॉलीवुड फिल्मों में डेब्यू कर रहे हैं। 2 मिनट 6 सेकंड के इस ट्रेलर में युवा आतंकवादियों का एक झुंड एक महंगे कैफे में नरसंहार मचाता दिख रहा है। हंसल मेहता द्वारा निर्देशित इस फिल्म के निर्माता अनुभव सिन्हा हैं और यह 3 फरवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है।परेश रावल के बेटे और शशि कपूर के बेटे की डेब्यू फिल्म
यह फिल्म ढाका मे हुए एक आतंकवादी हमले की कहानी है, जहां उन्होंने एक कैफे पर हमला कर दिया था और एक-एक कर कई मासूमों की जान ले ली थी। फिल्म में परेश रावल के बेटे आदित्य मुख्य आतंकी के रोल में हैं और वहीं फराज यानी जहान कपूर एक ऐसे युवक के किरदार में है जो आतंकियों के बीच घुसकर लोगों की जान बचाने के लिए कूद पड़ते हैं।दिलों को छू रहा इंसान और मुस्लिम वाला ये डायलॉग
ट्रेलर के कुछ डायलॉग लोगों के दिल और दिमाग को झकझोर रहे हैं। इस ट्रेलर में एक डायलॉग है जिसमें आतंकी अपने मिशन को अंजाम देते हुए कहता दिख रहा- इस्लाम खतरे में है। इसी बीच फराज आता है और कहता है- चुप रहो, हमारी आइडेंटिटी हमारे कल्चर से आती है, सिर्फ हमारे धर्म से नहीं। फिर वह कहते हैं- पहले इंसान बन, बाद में सोचना मुस्लिम होना क्या होता है। ट्रेलर में आतंकियों पर फौजियों के एक्शन की भी झलकियां हैं। फराज के किरदार को लोगों से भरपूर प्यार मिलता नजर आ रहा है।फिल्म में इतने सारे कलाकार
फिल्म हंसल मेहता द्वारा निर्देशित और भूषण कुमार, अनुभव सिन्हा, साक्षी भट्ट, साहिल सहगल और मजाहिर मंदसौरवाला द्वारा निर्मित है। फिल्म में जहान कपूर और आदित्य रावल के अलावा जूही बब्बर, आमिर अली, सचिन लालवानी, पलक लालवानी और रेशम सहानी भी हैं।