देसी गोरी नगोरी के विदेशी ठुमके, झन्नाटेदार डांस देख फटा रह गया फैंस का मुंह
Updated on
22-01-2023 06:52 PM
बिग बॉस 16 की कंटेस्टेंट बनकर देसी शकीरा यानी गोरी नागोरी ने खूब धूम मचाई थी। डांसर गोरी नागोरी एक बार फिर अपने लटके झटकों के चलते चर्चा में हैं। इस बार तो उनका ऐसा बोल्ड डांस देखने को मिला है कि लोगों का मुंह ही खोला रह गया। सुंदर सा नजारा, बड़ी सी गाड़ी और गोरी नागोरी के खुले आसमान के नीचे ठुमके....इसे देख तो झूम ही उठे। जमकर सोशल मीडिया पर रिएक्ट कर रहे हैं। साथ ही गोरी नागोरी की डांस की तारीफ कर रहे हैं। आइए आपको भी दिखाते हैं गोरी नागोरी का ये लेटेस्ट डांस वीडियो।गोरी नागोरी (Gori Nagori) ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपना डांस वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो पर उन्होंने बिग बॉस के सारे हैशटैग का इस्तेमाल किया। वह बोल्ड आउटफिट में खुले बालों में नजर आ रही हैं। उनके एक्सप्रेशन भी कातिलाना है। हाई हील्स में जो वह झूमी है... उसे देख लोगों का मुंह ही कुला रह गया।