'अफेयर के बावजूद हनी ईरानी ने बच्चों में जहर नहीं घोला', सौतन को लेकर बोलीं जावेद अख्तर की पत्नी शबाना आजमी
Updated on
03-07-2024 02:52 PM
शबाना आजमी ने जावेद अख्तर से साल 1984 में शादी की थी। यह लव मैरिज थी। हालांकि, जावेद अख्तर की पहले ही एक्ट्रेस हनी ईरानी से शादी हो चुकी थी, और उनके दो बच्चे- बेटा फरहान अख्तर और बेटी जोया थीं। लेकिन पति की दूसरी शादी से हनी ईरानी को बहुत बड़ा झटका लगा था। वह उस धोखे से टूट गई थीं। शबाना आजमी ने लेटेस्ट इंटरव्यू में हनी ईरानी के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि पति जावेद अख्तर से मिले धोखे के बावजूद हनी ईरानी सारे गिले-शिकवे भुला आगे बढ़ गईं और बच्चों के दिमाग में जहर नहीं घोला।