डेडपूल एंड वुल्वरीन: बंपर एडवांस बुकिंग, भारत में रच सकती है इतिहास
Updated on
25-07-2024 04:47 PM
'डेडपूल एंड वुल्वरीन' बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचने की तैयारी में है। रायन रेनॉल्ड्स और ह्यू जैकमैन की जोड़ी को एकसाथ पर्दे पर देखने के लिए दर्शक बेताब हैं। एडवांस बुकिंग के आंकड़ों में साफ झलक रहा है कि यह मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स (MCU) की सबसे तगड़ी फिल्मों में से एक होने वाली है। शुक्रवार, 26 जुलाई को रिलीज हो रही इस फिल्म के लिए भारत में भी तगड़ी एडवांस बुकिंग हो रही है। इसने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर टॉम क्रूज के 'मिशन: इम्पॉसिबल 7' को पछाड़ दिया है। इतना ही, सब ठीक रहा तो यह फिल्म ओपनिंग डे पर वर्ल्डवाइड 350 मिलियन डॉलर यानी करीब 3000 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है।'डेडपूल' फ्रेंचाइजी की यह तीसरी फिल्म 'एवेंजर्स: एंडगेम' के बाद से ही एक बंपर ब्लॉकबस्टर की बाट जोह रही MCU के सपने को पूरा करने वाली है। रयान रेनॉल्ड्स और ह्यू जैकमैन की इस सुपरहीरो फिल्म प्री-बुकिंग धमाकेदार है। 'मार्वल' की इस फिल्म ने ना सिर्फ विदेशों में बल्कि, भारतीय बॉक्स ऑफिस पर एडवांस बुकिंग के मामले में 'द फ्लैश' और 'मिशन: इम्पॉसिबल' को बहुत पीछे छोड़ दिया है। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में फिल्म के 2,98,446 टिकटों की एडवांस बुकिंग हो चुकी है। जबकि अभी गुरुवार को भी एडवांस बुकिंग होनी है।