कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव अब हमारे बीच नहीं रहे। सितंबर, साल 2022 में राजू ने अपनी आखिरी सांस ली। उनके अचानक चले जाने के सदमें से अभी तक उनका परिवार उभर नहीं पाया है। राजू की अचानक हुई मौत के बाद पहली बार परिवार को कोई सदस्य मीडिया के सामने आया है। राजू श्रीवास्तव की बेटी अंतरा श्रीवास्तव ने हाल ही में हमारे सहयोगी इ-टाइम्स को दिए इंटरव्यू में पिता के बारे में ढेर सारी बातें की हैं। अंतरा ने राजू के आखिरी दिनों को याद कर कहा कि उन्हें अपने पिता के हार्ट अटैक की खबरें अफवाह लग रही थी।
अंतरा ने आगे बताया, ' मम्मी को भी पापा के हार्ट अटैक की खबर अफवाह लगी थी। लेकिन बाद में उन्हें पता चला कि वह ट्रेडमिल पर बेहोश हो गए हैं। मैं, मम्मी और भाई तब मुंबई में थे। हम फौरन दिल्ली गए। चाचा को भी 14 अगस्त को डिस्चार्ज कर दिया गया।'
अंतरा को याद आए पिता के आखिरी दिन
अंतरा पिता के आखिरी दिनों को याद कर भावुक हो गईं। उन्होंने आगे बताया, जिंदगी कभी नहीं बताती कि यह आपका आखिरी दिन है। पापा 10 दिनों के लिए शहर से बाहर गए थे। मेरे बर्थडे के एक दिन पहले उन्होंने लाफ्टर चैंपियन के लिए शूट किया था। हमनें एक साथ मेरा बर्थडे भी सेलिब्रेट किया। वह खुश थे और हमेशा की तरह सभी तो हंसा रहे थे।'
'जिम को दोष देना गलत'
अंतरा से जब राजू श्रीवास्तव के हेल्थ से संबंधित सवाल किए गए। तब उन्होंने बताया, 'पापा के हार्ट अटैक के लिए जिम को जिम्मेदार नहीं ठहराना चाहिए। जिम में जो कुछ भी हुआ वह महज एक इत्तेफाक है। वह पहले से बीमार थे।'
क्या कर रहे हैं राजू के बच्चे
राजू श्रीवास्तव की बेटी अंतरा इंडस्ट्री में एक असिस्टेंट प्रड्यूसर के तौर पर काम कर रही हैं। उन्होंने वोडका डायरिज और पलटन जैसी फिल्मों में काम किया है। इन दिनों अंतरा, कल्की कोचलिन और श्रेयस तलपड़े से साथ एक शॉर्ट फिल्म पर काम कर रही हैं। वहीं, राजू का बेटा आयुष्मान एक सितार वादक है और पंडित निलाद्री कुमार से सीख रहा है। आयुष्मान, कैलाश खेर के बैंड के लिए भी परफॉर्म करता है।