'चंदू' ने हाफ सेंचुरी लगा ली पर 'चैंपियन' बनना मुश्किल, 'मुंज्या' भी अब दो दिन की मेहमान
Updated on
25-06-2024 03:18 PM
सोमवार को बॉक्स ऑफिस पर 'मुंज्या' से लेकर 'चंदू चैंपियन' और 'इश्क विश्क रिबाउंड' तीनों की कमाई में गिरावट आई है। कामकाजी दिन होने के कारण यह वाजिब भी है। हालांकि, सबसे भारी नुकसान शुक्रवार को रिलीज 'इश्क विश्क रिबाउंड' को हुआ है। यह फिल्म रिलीज के बाद जहां तीन दिनों से करोड़ में कमाई कर रही थी, वहीं सोमवार को यह 50 लाख रुपये भी नहीं कमा पाई है। जबकि हाफ सेंचुरी लगा चुकी 'चंदू चैंपियन' का संघर्ष जारी और 18 दिन पुरानी 'मुंज्या' अभी भी सबसे अधिक कमाई कर रही है। लेकिन इन सारी फिल्मों को गुरुवार को बड़ा झटका लगने वाला है, क्योंकि प्रभास और दीपिका पादुकोण की 'कल्कि 2898 एडी' बंपर एडवांस बुकिंग के साथ रिलीज हो रही है।