शाहरुख खान की फिल्म 'चक दे इंडिया' में कई महिला खिलाड़ी थीं। फिल्म में जिन लड़कियों ने भी काम किया था, उन्हें उसी साल से पॉपुलैरिटी मिलनी शुरू हो गई थी। इन्हीं में से एक हैं चित्राशी रावत। चित्राशी को फिल्म में उनके किरदार के लिए खूब सराहा गया था। अब वो एक बार और सुर्खियों में आ गई हैं। इस बार चित्राशी शादी करने जा रही हैं वो भी अपने 11 साल के रिलेशनशिप के बाद।अपने शानदार और मनोरंजक प्रदर्शन के बाद सुर्खियों में आईं चित्राशी रावत (Chitrashi Rawat) भी 'एफआईआर' जैसे टीवी शो का हिस्सा रही हैं, जहां उन्होंने इंस्पेक्टर ज्वालामुखी चौटाला की भूमिका निभाई थी। वो इस महीने अपने जीवन के प्यार ध्रुवादित्य भगवानानी के साथ शादी के बंधन में बंधने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
11 साल का रिश्ता बदल रहा शादी में
चित्राशी रावत का हाल ही में मेहंदी समारोह था जहां इंडस्ट्री से उनके करीबी दोस्त आए थे। इनमें डेलनाज ईरानी, सायंतनी घोष, श्रुति उल्फत ने शिरकत की और फन डे की झलकियां शेयर कीं। सफेद टी के साथ ब्लू टॉप में चित्राशी काफी खूबसूरत लग रही थीं। चित्राशी और ध्रुवादित्य अपने फिल्म के सेट पर मिले और लगभग 11 साल तक डेट किया। शादी छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में होगी
शादी कोर्ट में होनेवाली थी
अपनी शादी के बारे में बात करते हुए चित्राशी ने कहा, 'हम मूल रूप से देहरादून में कोर्ट मैरिज करना चाहते थे। हमने सोचा था कि सिंपल शादी करेंगे, पैसे बचाएंगे और ट्रैवल करेंगे। हालांकि, हमारे परिवार जुड़ गए और यह सब एक ही बार होती है के बारे में था। तो, अब हम यहां हैं! ध्रुव और मैं इसे शादी के कार्यक्रम के रूप में नहीं देख रहे हैं, बल्कि अपने परिवारों और करीबी दोस्तों के साथ अपने रिश्ते के उत्सव के रूप में देख रहे हैं। हमने दिसंबर के आसपास तारीख तय की। तो हम पहले शादी कर ले वही बहुत बड़ी बात है। साथ ही मेरे ज्यादातर दोस्त भी शादी में शामिल होंगे। हमारे पास हनीमून के बारे में सोचने का समय नहीं है।'