'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' का एक वीडियो सामने आया है जिसमें 'पवित्र रिश्ता' फेम मराठी एक्ट्रेस उषा नाडकर्णी का खाना टेस्ट करने से जज शेफ ने इनकार कर दिया। हालांकि, लोगों ने इस वीडियो को देखने के बाद उल्टा उषा नंदकर्णी पर अपना गुस्सा उतारा है।पाक कला पर बेस्ड इस शो को फराह खान , विकास खन्ना और रणवीर बरार जज कर रहे हैं। इसी शो के एक एपिसोड की ये झलक हर किसी को हैरान कर रही है।
उषा नाडकर्णी के बनाए खाने को टेस्ट करने से जज ने इन्कार कर दिया
शो मेकर्स ने हाल ही में'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' का एक प्रोमो वीडियो शेयर किया है जिसमें उषा नाडकर्णी के बनाए खाने को टेस्ट करने से जज ने इनकार कर दिया। इस वीडियो में उषा से फराह पूछती हैं कि उन्होंने क्या बनाया है? तो जवाब देते हुए वो बताती हैं- ड्राई चिकन।उषा नाडकर्णी के बनाए खाने को टेस्ट करने से जज ने इन्कार कर दिया
शो मेकर्स ने हाल ही में'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' का एक प्रोमो वीडियो शेयर किया है जिसमें उषा नाडकर्णी के बनाए खाने को टेस्ट करने से जज ने इनकार कर दिया। इस वीडियो में उषा से फराह पूछती हैं कि उन्होंने क्या बनाया है? तो जवाब देते हुए वो बताती हैं- ड्राई चिकन।
लोगों ने कहा- उषा ताई सच में बहुत रूड हैं
अब इस वीडियो को देखकर लोगों का गुस्सा उषा पर उतर रहा है। एक यूजर ने लिखा- उषा ताई सच में बहुत रूड हैं, इरीटेटिंग और मुंहफट हैं। उनकी उम्र का हम सम्मान करते हैं, लेकिन उन्हें भी सबका सम्मान करना चाहिए। एक ने कहा- ये हमेशा ओल्ड एज कार्ड खेलने की कोशिश करती हैं औऱ किसी का सुनना नहीं चाहतीं
टीवी सीरियल 'पवित्र रिश्ता' में बनी थीं सुशांत सिंह राजपूत की मां
यहां याद दिला दें कि फेमस टीवी सीरियल 'पवित्र रिश्ता' में उषा ने सविता देशमुख का किरदार निभाया था। इस शो में सविता देशमुख, मानव देशमुख यानी सुशांत सिंह राजपूत की मां और अंकिता लोखंडे की सासु मां के किरदार में थीं।