बंपर एडवांस बुकिंग, ओपनिंग डे पर इतिहास रचेगी विक्‍की कौशल की 'छावा', कमाई का गण‍ित

Updated on 14-02-2025 01:52 PM
विक्‍की कौशल, रश्‍म‍िका मंदाना और अक्षय खन्‍ना की 'छावा' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। वैलेंटाइन डे के मौके पर 14 फरवरी को रिलीज से पहले ही इस फिल्‍म ने बंपर एडवांस बुकिंग की है। ओपनिंग डे 'छावा' धमाकेदार ही नहीं, बल्‍क‍ि रिकॉर्ड कमाई भी करने वाली है। लक्ष्‍मण उतेकर के डायरेक्‍शन में बनी यह फिल्‍म छत्रपति श‍िवाजी महाराज के बेटे और मराठा राजा संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है। यह दिलचस्‍प है कि वैलेंटाइन डे पर जहां रोमांटिक फिल्‍मों का जोर ज्‍यादा रहता है, वहीं ऐतिहासिक-ड्रामा होने के बावजूद 'छावा' को कम से कम पहले दिन जबरदस्‍त रेस्‍पॉन्‍स मिलने वाला है।

विक्‍की कौशल की पिछली रिलीज 'बैड न्‍यूज' बॉक्‍स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी। जबकि 2023 में उनकी 'जरा हटके जरा बचके' सफल रही थी। ऐसे में एक्‍टर के लिए 'छावा' फिर से सफलता का स्‍वाद चखने का अच्‍छा मौका है। फिल्‍म के ट्रेलर को दर्शकों से खूब सराहना मिली है। सेंसर बोर्ड से U/A रेटिंग और 2 घंटे और 41 मिनट की रनटाइम के साथ यह फिल्‍म देशभर में 3500 से अध‍िक स्‍क्रीन्‍स पर रिलीज हुई है।

'छावा' की एडवांस बुकिंग रिपोर्ट


sacnilk के मुताबिक, दिनेश विजन की मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी 'छावा' ने एडवांस बुकिंग से 13.79 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्‍शन कर लिया है। 14000 से अध‍िक शोज के लिए फिल्‍म के 4.87 लाख टिकटों की प्री-सेल्‍स बुकिंग हुई है। यह संख्‍या वाकई शानदार हैं और 2025 में अब तक की सबसे बड़ी एडवांस बुकिंग है। वैलेंटान डे के कारण कपल्‍स की आउटिंग को ध्‍यान में रखें, तो फिल्‍म की अच्‍छी खासी स्‍पॉट बुकिंग भी हो सकती है।

'छावा' का बजट, 2025 की सबसे बड़ी ओपनिंग


'छावा' का बजट करीब 130 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। इसमें से 110 करोड़ रुपये फिल्‍म के निर्माण में खर्च हुए हैं, जबकि 20 करोड़ प्रमोशन का बजट रहा है। खास बात यह है कि इस साल अभी तक पहले द‍िन सबसे अध‍िक कमाई करने वाली हिंदी फिल्‍म 'स्‍काई फोर्स' रही है, जिसने 12.25 करोड़ का नेट कलेक्‍शन किया था। 'छावा' ओपनिंग डे पर इससे दोगुनी कमाई कर सकती है और 2025 की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग पाने वाली है।

महाराष्‍ट्र में धूम मचा सकती है 'छावा'


यहां यह बात भी गौर करने वाली है कि छत्रपति संभाजी महाराज की कहानी का महाराष्ट्र सर्किट के लिए एक भावनात्‍मक पहलू भी ऐसे है। यह देश के सबसे बड़े मास सर्किट में से है। ऐसे में 'छावा' महाराष्‍ट्र में उम्‍मीद से कहीं बेहतर परफॉर्म कर सकती है। देश के अन्य हिस्सों में भी फिल्‍म का प्रदर्शन अच्‍छा रहने वाला है। यदि फिल्‍म का कॉन्‍टेंट दमदार रहता है, तो फर्स्‍ट वीकेंड के बाद भी यह मजबूत स्‍थ‍िति में रहेगी।

'छावा' बॉक्‍स ऑफिस डे 1 प्रेडिक्‍शन

बहरहाल, एडवांस बुकिंग की कमाई, वैलेंटाइन डे का मौका और महाराष्‍ट्र सर्किट को ध्‍यान में रखते हुए, इतना जरूर कहा जा सकता है कि 'छावा' ओपनिंग डे पर 23-25 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन कर सकती है।

ऐतिहासिक-ड्रामा जॉनर की सबसे बड़ी ओपनिंग


पांच साल पहले, करीब-करीब इसी शैली की 'तान्‍हाजी' ने 2020 में 15.10 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी। जबकि ऐतिहासिक ड्रामा जॉनर की 'बाजीराव मस्‍तानी' ने ओपनिंग डे पर 12.81 करोड़ रुपये कमाए थे। यकीनन, 'छावा' पहले दिन की कमाई के लिहाज से ऐतिहासिक-ड्रामा जॉनर की सबसे बड़ी फिल्‍म बनने वाली है।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 22 April 2025
बीते दिनों बॉलीवुड के 'किंग खान' शाहरुख ने अपना घर 'मन्‍नत' खाली कर दिया। वह अब पाली हिल इलाके में रह रहे हैं। वजह मन्‍नत का रेनोवेशन है। अब 'मिस्‍टर…
 22 April 2025
मेरठ में बॉलीवुड एक्टर ललित मनचंदा की आत्महत्या से सनसनी फैल गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार, 36 वर्षीय एक्टर ने अपने घर पर फांसी लगाकर अपनी जिंदगी खत्म कर ली।…
 22 April 2025
कार्तिक आर्यन अब नागराज बनने वाले हैं। यकीनन उनकी इस अगली फिल्म की झलक देखकर आपको कॉमिक बुक के फेमस किरदार नागराज की याद आ रही होगी। करण जौहर ने…
 22 April 2025
शाहरुख खान और रोहित शेट्टी ने 'चेन्नई एक्सप्रेस' के साथ बॉलीवुड को एक ब्लॉकबस्टर फिल्म दी, लेकिन उनकी अगली फिल्म 'दिलवाले' बॉक्स ऑफिस पर वैसा जादू नहीं दिखा पाई जिसकी…
 22 April 2025
दुनिया भर में 22 अप्रैल को वर्ल्ड अर्थ डे इसलिए मनाया जाता है कि जमीन, पर्यावरण सरंक्षण, जलवायु परिवर्तन और प्राकृतिक संसाधनों के प्रति जागरूकता फैलाई जा सके। 'अवर पावर…
 22 April 2025
अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्‍म 'केसरी चैप्‍टर 2' को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्‍म जलियांवाला बाग कांड के बाद ब्रिटिश हुकूमत को कोर्ट में घसीटने वाले वकील सी.…
 22 April 2025
अनुराग कश्यप उस समय विवादों में घिर गए जब ब्राह्मण समुदाय के लोगों ने उनकी फिल्म 'फुले' में उनके चित्रण पर आपत्ति जताई। मामला तब और बढ़ गया जब उन्होंने…
 22 April 2025
अनन्या पांडे की कजिन अहान पांडे फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। अहान यशराज फिल्म्स की रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'सैयारा' से फिल्म इंडस्ट्री में कदम…
 22 April 2025
यरुशलम: इजरायल और हमास के बीच युद्ध विराम वार्ता की मध्यस्थता कर रहे मिस्र और कतर के मध्यस्थों ने गाजा में शांति के लिए नया फॉर्मूला पेश किया है। बीबीसी ने…
Advt.