ब्रिटनी स्पीयर्स बायोपिक: पॉप सिंगर की किताब 'द वुमन इन मी' पर बनेगी फिल्म, जॉन चू होंगे डायरेक्टर
Updated on
02-08-2024 05:58 PM
अमेरिकी सिंगर ब्रिटनी स्पीयर्स ने अपनी 42 साल की जिंदगी में क्या नहीं देखा! 90 और 2000 के दशक में पॉप म्यूजिक की सेंसेशन रहीं ब्रिटनी को 'प्रिंसेस ऑफ पॉप' माना गया। वह 150 मिलियन म्यूजिक रिकॉर्ड्स बेचकर दुनियाभर में सबसे बड़ी म्यूजिक आर्टिस्ट बनीं। उनके नाम 15 गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड दर्ज हैं। वह ग्रैमी से लेकर तमाम बड़े अवॉर्ड जीत चुकी हैं। लेकिन फिर उनकी जिंदगी नशे और उत्पीड़न के आरोपों के दलदल में धंसती चली गई। ब्रिटनी स्पीयर्स का पिता जेमी स्पीयर्स के साथ 'कंजरवेटरशिप' को लेकर लंबा विवाद चला। अब जब इस विवाद में ब्रिटनी की जीत हो चुकी है, तो उन पर बायोपिक बनाने की तैयारी भी हो रही है।