मशहूर बॉलीवुड सिंगर अरमान मलिक का एक यूट्यूबर पर गुस्सा फूटा है। ये गुस्सा है नाम को लेकर। दरअसल उनके ही नाम से मिलता जुलता नाम एक मशहूर यूट्यूबर का भी है जिसे लेकर उन्होंने नाराजगी जाहिर की है। सोशल मीडिया से लेकर यूट्यूब तक काफी मशहूर और दो बीवीओं के पति अरमान मल्लिक की यहां बात हो रही है। सिंगर और यूट्यूबर के बीच जुबानी जंग जारी है। सिंगर अरमान मलिक ने यूट्यूबर को कहा है कि वह उनके नाम का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। उनका असली नाम संदीप है तो वह उसी नाम से पहचान बनाए। वहीं यूट्यूबर अरमान मलिक और उनकी दोनों पत्नियों कृतिका मलिक और पायल मलिक ने भी अब सिंगर पर पलटवार किया है।
पहले बात करते हैं बॉलीवुड सिंगर अरमान मलिक (Armaan Malik) की जिन्होंने यूट्यूब पर गुस्सा जाहिर करते हुए ट्वीट किया। वह लिखते हैं- बस करो, खुद को मीडिया में अरमान मलिक कहते हुए। उनका असली नाम संदीप है। मेरे नाम का मिसयूज मत कीजिए। सुबह उठते ही उनके आर्टिकल पढ़कर चिढ़ होती है। घिन आ रही है। सिंगर अरमान मलिक की बातों से सहमत नहीं हुए यूजर्स
अरमान मलिक की इस बात को सुनकर यूट्यूबर को बाद में पहले जनता को गुस्सा चढ़ गया। ढेर सारे यूजर्स ने सिंगर पर निशाना साधा और कहा कि इस दुनिया में इसी नाम के ढेरों लोग होंगे आप नाम को लेकर कैसे बहस कर सकते हैं। वहीं कुछ यूजर्स ने सिंगर का सपोर्ट किया कि वह भी तंग आ गए हैं।
सिंगर पर यूट्यूबर अरमान मलिक ने जताई नाराजगी
सिंगर के ट्वीट को देख यूट्यूबर अरमान मलिक ने भी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि उन्होंने किसी का नाम कॉपी नहीं किया है। इस दुनिया में इस नाम के ढेरों लोग हैं और किसी ने भी इस नाम का पेंटेंट नहीं करवाया है। यूट्यूबर ने तो ये भी कहा कि सिंगर इसीलिए फेमस हैं क्योंकि वह सेलिब्रेटिज फैमिली से आते हैं मगर उन्होंने अपनी राहें खुद बनाई हैं।
यूट्यूबर की दोनों पत्नियां हुईं नाराज
यूट्यूबर अरमान मलिक की दोनों बीवीओं पायल मलिक और कृतिका मलिक ने भी गुस्सा जाहिर किया। उन्होंने लिखा कि इस दुनिया में अरमान मलिक नाम के बहुत सारे लोग हैं। पायल ने कहा कि उनके पति के बचपन से ही दो नाम है। फेमस होने से पहले भी लोग उन्हें इसी नाम से जानते थे।