बॉलीवुड वाले मुझे मोटी, मनहूस कहते थे- शिल्पा शिरोडकर का 23 साल बाद छलका दर्द, सुनाई आपबीती

Updated on 08-01-2023 07:38 PM
एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर याद हैं? नम्रता शिरोडकर की बहन और महेश बाबू की साली ने 1989 में फिल्म 'भ्रष्टाचार' से बॉलीवुड में कदम रखे थे। इसके बाद उन्होंने अनिल कपूर के साथ फिल्म 'किशन कन्हैया' में काम किया था, जिसमें उन्हें काफी पसंद किया गया। शिल्पा शिरोडकर को भले ही बहन नम्रता जैसी पॉपुलैरिटी नहीं मिल पाई, लेकिन उन्होंने इंडस्ट्री में जितने भी साल काम किया, खूब नाम कमाया। लेकिन मोटापे और बढ़े वजन के कारण शिल्पा शिरोडकर ने खूब रिजेक्शन भी झेला। शिल्पा शिरोडकर ने हाल ही दिए इंटरव्यू में बॉलीवुड में अपने सफर को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए और बताया कि 90s में इंडस्ट्री के लोग उन्हें 'मोटी' बुलाते थे।
Shilpa Shirodkar ने हमारे सहयोगी ईटाइम्स के साथ बातचीत में यह भी बताया कि फिल्म 'दिल से' का गाना 'छैयां छैयां' उन्हें ऑफर हुआ था, लेकिन Farah Khan ने उन्हें रिजेक्ट कर Malaika Arora को साइन कर लिया। शिल्पा शिरोडकर से सवाल किया गया था कि उनके हाथ से 'छैयां छैयां' गाना कैसे निकला?

शिल्पा शिरोडकर को रिजेक्ट कर मलाइका को किया साइन

जवाब में एक्ट्रेस बोलीं, 'भला कौन चाहेगा कि उसके हाथ से 'छैयां छैयां' गाना निकले, जिसमें शाहरुख खान थे। लेकिन फराह खान उस गाने के साथ आईं और उन्होंने कहा कि वो मुझे इस गाने में लेना चाह रहे थे, लेकिन अब नहीं क्योंकि उन्हें लगता है कि वह मोटी हैं। इसलिए उन्होंने मलाइका अरोड़ा को साइन कर लिया है।

'आज डेब्यू करती तो पता नहीं क्या बोलते'

शिल्पा शिरोडकर से जब पूछा गया कि क्या उनका मोटापा करियर में रोड़ा बना? और अगर वह आज यानी 2023 में डेब्यू करतीं तो कैसा रिएक्शन होता? इस पर शिल्पा बोलीं, 'मुझे यह तो याद नहीं कि मेरे वजन या फिर मैं जैसी दिखती थी, उसकी वजह से मेरी सक्सेस या फिर मुझे मिले प्यार का पैमाना तय हुआ। नब्बे के दशक में इन चीजों के कोई मायने नहीं थे। हम एक समय पर एक साथ कई प्रोजेक्ट्स पर काम करते थे। कई शिफ्ट में काम करते थे। अगर मुझे आज के समय में डेब्यू करना होता तो मुझे लगता है कि आज मुझे काम ही नहीं मिलता। सोचिए 90s में वो लोग मुझे 'मोटी' बुलाते थे। अभी तो पता नहीं भगवान जाने कि क्या बुलाते।'

'इंडस्ट्री में काम कर रही हूं सिर्फ मिथुन दा की वजह से'

शिल्पा शिरोडकर ने आगे बताया कि आज अगर वह इंडस्ट्री में काम कर रही हैं तो इसके पीछे मिथुन चक्रवर्ती का हाथ है। वहीं अनिल कपूर ने भी उनकी बहुत मदद की थी। शिल्पा शिरोडकर ने उस वक्त को याद करते हुए कहा, 'मुझे याद है कि 90 के दशक में एक तेलुगू फिल्म की कास्टिंग चल रही थी और अनिल कपूर हैदराबाद में शूटिंग कर रहे थे। वह मेरी फोटो एल्बम लेकर प्रोड्यूसर और डायरेक्टर के पास गए और मुझे वह फिल्म मिल गई। मैं आज इस इंडस्ट्री में काम कर रही हूं तो इसकी वजह मिथुन दा (चक्रवर्ती) हैं। जब मेरे हाथ से 'सौतन की बेटी' और बोनी कपूर की फिल्म 'जंगल' निकली तो इंडस्ट्री ने मुझे 'मनहूस' बता दिया था। लेकिन दादा था, जिन्होंने मुझे 'भ्रष्टाचार' में रोल दिलवाया और इंडस्ट्री में मेरे खूबसूरत सफर की शुरुआत हुई।'

2013 में टीवी में एंट्री, 5 साल से एक्टिंग से दूर

शिल्पा शिरोडकर ने फिल्मों में 2000 तक काम किया और फिर एक्टिंग से ब्रेक ले लिया। इसके बाद उन्होंने 2013 में वापसी की, लेकिन शुरुआत टीवी की दुनिया से की। शिल्पा शिरोडकर ने 'एक मुट्ठी आसमान', 'सिलसिला प्यार का' और 'सावित्री देवी कॉलेज एंड हॉस्पिटल' जैसे सीरियल किए। शिल्पा शिरोडकर अभी 4-5 साल से फिर से एक्टिंग से दूर हैं।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 11 January 2025
किरण राव एक फेमस फिल्ममेकर हैं जिन्होंने अपनी आखिरी फिल्म 'लापता लेडीज' से हर किसी का दिल जीता। हाल ही में, उन्होंने अपनी पहली निर्देशित फिल्म 'धोबी घाट' को याद…
 11 January 2025
एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु का स्वास्थ्य पिछले कुछ समय से ठीक नहीं चल रहा है। शुक्रवार शाम को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर उन्होंने बताया कि उन्हें चिकनगुनिया हो गया है।…
 11 January 2025
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' पिछले कुछ समय से चर्चा में है। इस पर एक्टर्स के बीच में शो छोड़ने, मेकर्स पर बकाया भुगतान न करने और सेट पर मानसिक…
 11 January 2025
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर टीकू तलसानिया को कथित तौर पर हार्ट अटैक आया। इनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि वह…
 10 January 2025
अरमान और आशना की इस रिसेप्शन पार्टी में दोनों की ये जोड़ी शानदार लग रही थी। वहीं इस पार्टी में तमाम सितारों के बीच लोगों की नजरें अनु मलिक की…
 10 January 2025
'बिग बॉस 18' में टिकट टू फिनाले टास्क ने खूब सुर्खियां बटोरी। इसमें विवियन डीसेना के खिलाफ चुम दरांग मैदान में खड़ी थीं। हालांकि दोनों ही फाइनलिस्ट नहीं बन सके।…
 10 January 2025
'बिग बॉस 18' अपने इंटरेस्टिंग मोड़ पर आ चुका है, जहां घर में बचे सारे खिलाड़ी विनर बनने की रेस में आगे निकलने की कोशिश करते दिख रहे हैं। 'बिग…
 10 January 2025
बॉलीवुड इंडस्ट्री के पॉप्युलर विलेन डैनी डेन्जोंगपा ने फिल्मी करियर में तो खूब नाम कमाया ही है। वह पर्सनल लाइफ में भी गर्दा उड़ा रहे हैं। एक्टर अपना एक बिजनेस…
 10 January 2025
रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने हाल में अपनी डेब्यू फिल्म के पहले सॉन्ग 'ऊई अम्मा' से सबका दिल जीत लिया। अब इसी फिल्म का दूसरा गाना 'अजीब ओ…
Advt.