'ब्लडी इश्क' ट्रेलर: एक सुनसान आईलैंड, एक हवेली और अविका गौर, रूह कंपा देगी OTT पर रिलीज हो रही ये फिल्म
Updated on
16-07-2024 04:31 PM
सिनेमाई पर्दे के साथ-साथ OTT पर भी हॉरर फिल्मों और सीरीज को लेकर दर्शकों की दिलचस्पी वक्त के साथ खूब बढ़ गई है। बॉलीवुड में अपनी हॉरर फिल्मों से सिहरन पैदा करने वाले भट्ट ब्रदर्स एक बार फिर साथ आ गए हैं। व्रिकम भट्ट के डायरेक्शन में बनी 'ब्लडी इश्क' का ट्रेलर मंगलवार, 16 जुलाई को रिलीज हो गया है। अविका गौर और वर्धन पुरी स्टारर इस फिल्म के 78 सेकेंड के ट्रेलर वह सब है, जो हॉरर के दीवानों में उत्साह जगाएगा।