Bigg Boss ने भद पिटवाने के बाद फिर खोली वोटिंग लाइन, जनता से छीना था अधिकार, अरमान से लव तक ये 7 हैं नॉमिनेट
Updated on
19-07-2024 05:21 PM
रिएलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी सीजन 3' में बीते चार-पांच दिनों में काफी बदलाव देखने को मिले। पहले तो नॉमिनेशन खारिज कर दिया। इसके बाद वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट अदनान शेख को खुद ही नॉमिनेट कर दिया। इसी दौरान बिग बॉस ने एक बड़ा फैसला सुनाया कि 'हेड ऑफ द हाउस' नॉमिनेशन और एलिमिनेशन का फैसला लेंगे। अभी तक नॉमिनेशन का फैसला घरवाले करते थे और उन्हें बचाने या एलिमिनेट करने का जिम्मा जनता के हाथ में होता था, लेकिन बिग बॉस ने दर्शकों से ये अधिकार छीन लिया। ऐसे में मेकर्स की खूब थू-थू हुई। जमकर आलोचना और फजीहत होने के बाद 'बिग बॉस' वापस पवेलियन लौट आए हैं! यानी ट्रोलिंग होने और भद पिटने के बाद मेकर्स ने अपना फैसला वापस ले लिया है और जनता को उनका अधिकार वापस सौंप दिया है। अब वोटिंग लाइन्स खोल दी गई हैं और दर्शक अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को वोट देकर बचा सकते हैं।