भारती सिंह का YouTube चैनल हुआ हैक, परेशान होकर मांगी मदद और बोलीं- हैकर ने सब डिटेल बदल दीं
Updated on
18-07-2024 02:56 PM
कॉमेडियन भारती सिंह इस वक्त बहुत परेशान हैं। उनका यूट्यूब चैनल हैक हो गया है। यही नहीं, हैकर ने उनके यूट्यूब चैनल का नाम भी बदल दिया है। भारती ने इसकी जानकारी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए दी। भारती ने बताया कि इस संदर्भ में उन्होंने यूट्यूब इंडिया से भी मदद मांगी है। भारती सिंह शॉक में हैं और पति हर्ष लिंबाचिया भी परेशान हैं।मालूम हो कि भारती सिंह और हर्ष के दो यूट्यूब चैनल हैं। एक LOL के नाम से है, जिसपर 5.82 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं। दूसरा भारती टीवी नेटवर्क के नाम से है, जिसे हैक कर लिया गया है।