'भाभी जी घर पर हैं!' टीवी सीरियल में अंगूरी भाभी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे की पर्सनल लाइफ से जुड़ी बड़ी और दुखद खबर सामने आ रही है। उन्होंने पति पीयूष पुरे संग अपने रास्ते अलग कर लिए हैं। दोनों करीब 1 साल से अलग-अलग रह रहे हैं। शुभांगी ने 2003 में अपने होमटाउन इंदौर में पीयूष संग ब्याह रचाया था। कपल की 18 साल की बेटी भी है।शुभांगी अत्रे ने कहा- एक साल से साथ नहीं हैं
Bhabiji Ghar Par Hai टीवी सीरियल में अंगूरी भाभी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा, 'लगभग एक साल हो गया है, जबसे हम एक साथ नहीं रह रहे हैं। पीयूष और मैंने अपनी शादी को बचाने की पूरी कोशिश की। आपसी सम्मान, विश्वास और दोस्ती और मजबूत शादी की नींव होती है।'इस वजह से अलग हुआ कपल
शुभांगी अत्रे ने आगे कहा, 'हमें ये अहसास हुआ कि हम अपने मतभेदों को हल नहीं कर सकते। इसलिए एक-दूसरे को स्पेस देने,अपने व्यक्तिगत जीवन और करियर पर ध्यान केंद्रित करने का फैसला किया।'
एक्ट्रेस के लिए इस फैसले तक पहुंचना आसान नहीं था। उन्होंने कहा, 'ये अभी भी मुश्किल है। मेरा परिवार मेरी टॉप प्रयॉरिटी है और हम सभी अपने परिवार को आसपास चाहते हैं, लेकिन कुछ नुकसान रिपेयर से परे है। जब कई साल का रिश्ता टूटता है तो ये आपको मानसिक और इमोशनल रूप से प्रभावित करता है। लेकिन हमें ये कदम उठाना पड़ा और मैं इससे सहमत हूं। मानसिक स्थिरता सर्वोपरि है। मेरा हमेशा से मानना रहा है कि प्रतिकूलताएं आपको सबक सिखाती हैं।'
18 साल की बेटी से मिलने आते हैं पति
शुभांगी और पीयूष अपनी 18 साल की बेटी आशी की खातिर अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं। उन्होंने कहा, 'वो मां और पिता दोनों से प्यार डिजर्व करती है। पीयूष संडे को उससे मिलने आते हैं। मैं नहीं चाहती कि वो अपने पिता के प्यार से वंचित रह जाए।' दूसरी तरफ जब पीयूष से इस बारे में जानने के लिए उनसे संपर्क किया गया, लेकिन उन्होंने कॉमेंट करने से साफ इनकार कर दिया।
17 साल पहले शुरू की थी एक्टिंग
बता दें कि शुभांगी ने साल 2006 में 'कसौटी जिंदगी की' टीवी सीरियल से करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने 'कस्तूरी' और 'चिड़ियाघर' जैसे शोज में भी काम किया।