ग्रैंड फिनाले से पहले बिग बॉस ने दिखाई ट्रॉफी की झलक, टॉप-5 में मची विनर बनने की होड़
Updated on
31-07-2024 06:04 PM
रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' का ग्रैंड फिनाले 2 अगस्त को होना है। मगर उसके पहले बिग बॉस ने घर में मौजूद सातों सदस्यों को ट्रॉफी की झलक दिखा दी है। जियो सिनेमा पर इसका वीडियो सामने आया है। हालांकि ये एविक्शन के पहले का है। जैसा कि ये बात अब जग जाहिर है कि डबल एविक्शन हुआ है। ऐसे में इस क्लिप में दोनों सदस्य दिखाई दे रहे हैं। साथ ही बिग बॉस बता रहे हैं कि इस ट्रॉफी के नजदीक जो दो लोग नहीं पहुंच पाएंगे, उसकी वजह, उन्हें मिलने वाले वोट हैं।