आयशा टाकिया ने कांजीवरम साड़ी में डाला वीडियो, किसी ने कहा 'बार्बी डॉल' तो कोई बोला- आपका चेहरा बदल क्यों गया?
Updated on
22-08-2024 05:29 PM
बॉलीवुड की 'टारजन गर्ल' और 'वॉन्टेड' फेम आयशा टाकिया लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं। हालांकि, वह सोशल मीडिया पर बड़ी एक्टिव हैं और लगातार अपने पोस्ट्स, खासकर ट्रांसफॉर्मेशन के कारण चर्चा में रहती हैं। बीते कुछ साल में आयशा टाकिया के रूप और उनके लुक में बहुत बदलाव आया है। एक्ट्रेस ने हाल ही इंस्टाग्राम पर अपनी दो रील वीडियोज शेयर किए हैं, जिसमें वह कांजीवरम साड़ी में नजर आ रही हैं। आयशा के गले सोने का भारी हार भी है। एक ओर जहां फैंस उनके इस लुक की तारीफ कर रहे हैं, वहीं बहुतों ने उनके कुछ साल में हुए ट्रांसफॉर्मेशन पर प्रतिक्रिया दी है। वैसे, फैंस आयशा की क्यूटनेस पर आज भी फिदा हैं और उन्हें 'इंडियन बार्बी डॉल' कह रहे हैं।