आसिम रियाज ने 'खतरों के खिलाड़ी 14' से निकाले जाने पर किया कसा तंज, रोहित शेट्टी और अभिषेक के फैंस ने किया हमला
Updated on
31-07-2024 06:05 PM
'खतरों के खिलाड़ी सीजन 14' सबसे ज्यादा आसिम रियाज के निकाले जाने से चर्चा में है। इस शो से बाहर आने के बाद उन्हें अपने फैंस का भरपूर सपोर्ट और प्यार मिल रहा है। उनके चाहनेवालों ने तो ये तक कह दिया है कि अगर आसिम नहीं तो KKK14 नहीं। इस बीच वह इंस्टाग्राम पर बैक-टू-बैक पोस्ट्स कर रहे हैं। लेटेस्ट पोस्ट में तो उन्होंने कुछ ऐसा लिखा है, जिससे लग रहा कि उन्होंने कटाक्ष किया है।