बॉलीवुड एक्टर्स की तरह अब भोजपुरी के सितारे भी अपनी शादी की खबर किसी को कानों कान पता नहीं चलने देते हैं। गुरुवार, 26 जनवरी को भोजपुरी स्टार अरविंद अकेला कल्लू शादी के बंधन में बंध गए। कल्लू भोजपुरी के जाने माने कलाकार हैं, जिन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं। अब उनके फैंस के लिए यह एक बड़ी खुशखबरी है। कल्लू ने बनारस में शिवानी पाडं संग सात फेरे लिए। शादी में उन्होंने भोजपुरी सिनेमा से जुड़े कलाकारों को न्योता भी दिया। शादी की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में निरहुआ समेत कई एक्टर्स डांस और मस्ती करते नजर आ रहे हैं।बधाई देने पहुंचे निरहुआ- आम्रपाली
कुछ दिनों पहले ही कल्लू और आम्रपाली की तस्वीर सोशल मीडिया पर छाई हुई थी और यह दावा किया जा रहा था कि इन दोनों ने शादी कर ली है। इतना ही नहीं, कई दफा अरविंद कल्लू का नाम उनके को- स्टार्स संग जुड़ा। लेकिन एक्टर ने इन सभी दावों को झूठा साबित कर अपने मां- बाप की पसंद से शादी कर ली। शादी में निरहुआ और आम्रपाली एक साथ नए जोड़े को आशिर्वाद और प्यार देने पहुंचे। इतना ही नहीं स्टेज पर इन दोनों ने कल्लू को खूब छेड़ा और मस्ती भी की।
रक्षा गुप्ता ने शेयर की तस्वीर
शादी में निरहुआ और आम्रपाली के अलावा अंकुश राजा, रक्षा गुप्ता, आकांक्षा दुबे और रील स्टार खुशबू गाजीपुरी भी नजर आए। आम्रपाली और रक्षा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शादी की तस्वीर शेयर कर अपने दोस्त को बधाईयां भी दी हैं।