प्रियंका गांधी के PA पर इल्जाम लगाने के बाद Archana Gautam ने की दीदी से मुलाकात, बोलीं- ये अर्चना आपकी है
Updated on
01-03-2023 08:29 PM
बिग बॉस 16 की कंटेस्टेंट अर्चना गौतम ने दीदी और कांग्रेस की जनरल सेक्रेटरी प्रियंका गांधी से मुलाकात की है। अर्चना गौतम ने प्रियंका गांधी के साथ मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए उन्हें अपनी प्रेरणा बताया। सभी जानते हैं कि अर्चना प्रियंका गांधी को दीदी कहती हैं। शो में भी वह दीदी के चलते एक बार शो से बाहर भी हो गई थीं। उन्होंने साफ कहा था कि वह अपनी दीदी के लिए एक शब्द नहीं सुन सकती हैं। ये लड़ाई उनकी शिव ठाकरे से हुई थी। तब उन्होंने शिव ठाकरे का गला नोंच लिया था और इस हिंसा के लिए उन्हें घर से बाहर होना पड़ा था। हालांकि बाद में उन्होंने माफी मांग ली थी और फिर सलमान खान उन्हें बिग बॉस में दोबारा ले आए थे।अब बिग बॉस खत्म होने के बाद अर्चना गौतम (Archana Gautam) एक बार फिर अपने राजनैतिक करियर पर ध्यान दे रहे हैं। अर्चना ने छत्तीसगढ़ के रायपुर में कांग्रेस अधिवेशन में हिस्सा लिया है। यहां वह काली साड़ी में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के साथ नजर आईं। इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए अर्चना ने लिखा- जब तक ये जिंदगी है ये अर्चना आपकी है। मेरी प्यारी दी मेरी प्रेरणा।
प्रियंका गांधी के पीएम पर लगाए गंभीर आरोप
बता दें हाल में ही अर्चना गौतम ने प्रियंका गांधी के पीए संदीप सिंह पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने फेसबुक लाइव में आकर संदीप सिंह के बारे में कहा था कि उन्होंने धमकी दी थी कि अगर वह ज्यादा बोलेंगी तो वह उनको थाने में डलवा देंगे। इतना ही नहीं दो कौड़ी की औरत भी कहा था।कांग्रेस की सीट पर चुनाव लड़ चुकीं और हार चुकीं
फेबसुक लाइव में अर्चना गौतम ने संदीप को लेकर कई बड़ी बड़ी बातें भी कहें। उन्होंने कहा कि अगर वह उनसे पंगले लेंगे तो वह उनका पूरा चिट्ठा खोल देंगी। उन्होंने दीदी के लिए इस पार्टी को ज्वाइन किया है। एक साल लग गया दीदी से मिलने में। बता दें अर्चना गौतम ने साल 2021 में कांग्रेस का दामन थामा था। उन्होंने उत्तर प्रदेश की हस्तिनापुर सीट पर चुनाव लड़ा था। मगर वह बीजेपी के दिनेश खातिक के हाथों बुरी तरह हाल गई थीं।