अरबाज खान की वाइफ शूरा ने लंदन में ऐसा दिखाया डांस, टेलर स्विफ्ट के कॉन्सर्ट में भीड़ में खूब छाया जलवा
Updated on
27-06-2024 02:11 PM
हॉलीवुड की फेमस सिंगर टेलर स्विफ्ट हाल ही में अपने लंदन कॉन्सर्ट को लेकर चर्चा में रही हैं। वेम्बली स्टेडियम में एरास टूर कॉन्सर्ट में परफॉर्म करती हुईं टेलर स्विफ्ट के परफॉर्मेंस के लिए भारी भीड़ जुटी थी जिसमें अरबाज खान की वाइफ शूरा खान भी शामिल हुईं।अमेरिकी सिंगर टेलर स्विफ्ट के परफॉर्मेंस के लिए वेम्बली स्टेडियम में एरास टूर कॉन्सर्ट में उनके फैन्स की जबरदस्त भीड़ जुटी। इस भीड़ में अरबाज खान की नई-नवेली पत्नी शूरा खान भी शामिल हुईं। जहां एक तरफ मंच पर टेलर स्विफ्ट परफॉर्म कर रही थीं वहीं डांस करती ऑडियंस के बीच शूरा खान भी जमकर ठुमके लगाती दिखीं। अब सोशल मीडिया पर शूरा खान का ये डांस वीडियो खूब छाया है।