अनु मलिक की दोनों बेटियों ने लूटी महफिल, बड़ी की सादगी ने जीता दिल तो छोटी की अदा पर ठहरी नजर, लिसा से हुई तुलना
Updated on
03-03-2025 05:55 PM
बॉलीवुड सिंगर अनु मलिक हाल ही में बॉलीवुड फिल्ममेकर आशुतोष गोवारिकर के बेटे कोणार्क गोवारिकर की शादी के रिसेप्शन में अपने परिवार के साथ आए। फैंस का ध्यान सिंगर की दोनों बेटियों की ओर गया, जिसके बारे में इंटरनेट पर चर्चा हो रही है। जहां बड़ी बेटी की सादगी की तारीफ हो रही है, वहीं छोटी बेटी की के-पॉप स्टार लिसा जैसी दिखने की बात कही जा रही है। एक पपाराजी ने अनु मलिक और उनकी बेटी अदा मलिक का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे आशुतोष के बेटे की शादी के रिसेप्शन में कैमरे के सामने पोज देते हुए नजर आ रहे हैं।