अनारकली- ऐश्वर्या, सलीम- अभिषेक बच्चन! 'मुगल-ए-आजम' का रीमेक बनाना चाहते थे साउथ के प्रोड्यूसर, मिला था ऑफर
Updated on
23-07-2024 06:22 PM
'मुगल-ए-आजम' भारतीय सिनेमा के इतिहास में एक आइकॉनिक मूवी है। इसमें पृथ्वीराज कपूर, दिलीप कुमार, मधुबाला जैसे धुरंधरों ने अकबर, सलीम, अनारकली का ऐसा किरदार निभाया कि ये सिने लवर्स के जहन पर हमेशा के लिए छप गया। साउथ के एक प्रोड्यूसर इस ऐतिहासिक फिल्म का रीमेक बनाना चाहते थे और उन्होंने इसके लिए पूरे बच्चन परिवार को कास्ट करने का फैसला किया था। वो अमिताभ को अकबर, जया को जोधा, अभिषेक को सलीम और ऐश्वर्या को अनारकली के किरदार में कास्ट करना चाहते थे, लेकिन फिर क्या हुआ, इस बारे में फिल्ममेकर मेहुल कुमार ने हाल ही में खुलासा किया है।