कॉन्ट्रोवर्शी क्वीन उर्फी जावेद की इन दिनों बीजेपी नेता चित्रा वाघ के साथ जुबानी जंग छिड़ी हुई है। दोनों एक-दूसरे को लेकर काफी कुछ कह रही हैं। पहले चित्रा ने एक्ट्रेस के कपड़ों पर केस किया और जेल भेजने की मांग की तो वहीं उर्फी ने उन्हें इसका मुंहतोड़ जवाब दिया और कई सारे सवाल भी पूछ डाले। इन सब के बीच अमृता फडणवीस जो कि महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी हैं, उन्होंने उर्फी को सपोर्ट किया है। उनका कहना है कि एक्ट्रेस ने एक महिला होने के नाते जो कुछ किया है, उसमें कुछ भी गलत नहीं है। उसने जो किया है, वो खुद के लिए किया है।
अमृता फडणवीस (Amruta Fadnavis) ने हाल ही में एक म्यूजिक वीडियो रिलीज किया है, जिसका टाइटल 'मूड बना लिया' है। इसी के प्रमोशन के दौरान उन्होंने मुंबई में मीडिया से बात की। गाने पर लोगों के अच्छे रिस्पॉन्स पर उन्होंने जहां खुशी जाहिर की। वहीं, उन्होंने उर्फी जावेद (Uorfi Javed) के मामले पर भी राय दी। उन्होंने कहा कि सबके अपने विचार होते हैं।
अमृता फडणवीस ने कहा, 'अपने विचार व्यक्त करते हुए चित्रा वाघ ने कहा कि अगर कुछ कपड़े पहनने या सीन को करने की पेशेवर आवश्यकता है, तो एक एक्टर को ऐसा करना होगा। हालांकि, पब्लिक अपीयरेंस के बारे में उनका मानना है कि व्यक्ति को सावधान रहना चाहिए और संस्कृति का पालन करना चाहिए। चित्रा वाघ की अपनी राय है और वह उसी के अनुसार कार्रवाई की मांग कर रही हैं।
बता दें कि इससे पहले चित्रा वाघ ने राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रूपाली चाकणकर से भी शिकायत की थी जिन्होंने याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया। बाद में चित्रा ने इस मुद्दे को पुलिस के सामने उठाया और एक्ट्रेस की गिरफ्तारी की मांग की थी। जब ये बात उर्फी को पता चली थी तो उन्होंने लंबा-चौड़ा पोस्टकर अपना गुस्सा भी जाहिर किया था।