इस साल का पहला वीकेंड। हमेशा की तरह हम हाजिर हैं, ओटीटी पर रिलीज होने वाली फिल्मों और वेब सीरीज की पूरी लिस्ट लेकर। उन लोगों के लिए, जो घर पर रहकर, सोफे पर बैठकर, आराम से टीवी के सामने या मोबाइल में कुछ नया देखना चाहते हैं। इस हफ्ते अमिताभ बच्चन की फिल्म 'ऊंचाई' भी ओटीटी पर रिलीज हो रही है तो भुवन बाम की क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज 'ताजा खबर' भी आ चुकी है।OTT Release This Week: अगर आप भी उन लोगों में शुमार हैं, जो भीड़-भाड़ में ना जाकर, घर पर ही ओटीटी पर फिल्में और वेब सीरीज देखना चाहते हैं तो बस फिर देर किस बात की। यहां आपको पूरी लिस्ट मिलेगी। कीजिए प्लान और खूब करिए इंजॉय।