'इंडियन 2' के डायरेक्टर शंकर का कमाल, इन 2 तकनीक से दिवंगत एक्टर विवेक संग शूट किए अहम सीन्स और दिखाया जिंदा
Updated on
20-07-2024 02:34 PM
डायरेक्टर एस. शंकर की फिल्म 'इंडियन 2' थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है और अच्छी कमाई कर रही है। फिल्म में कमल हासन लीड रोल में हैं और यह साल 1996 में आई इसी नाम की फिल्म का सीक्वल है। 'इंडियन 2' में विवेक, मनो बाला और नेदुमुदी वेणु जैसे स्टार्स भी हैं, जो अब इस दुनिया में नहीं हैं। साथ में मनो बाला भी हैं। शंकर ने मनो बाला और नेदुमुदी वेणु के साथ सारे सीन पहले ही शूट कर लिए थे, लेकिन विवेक के साथ कुछ सीन्स रह गए थे, जो फिल्म की कहानी के लिए बेहद अहम थे। पर उन्हें शूट करने के लिए विवेक इस दुनिया में नहीं थे। जानते हैं शंकर ने विवेक के साथ वो सीन कैसे शूट किए थे?