लंबे समय बाद बिग बॉस 13 एक बार फिर चर्चा में हैं क्योंकि इसकी वजह शो के फर्स्ट रनर अप आसिम रियाज हैं। उनके एक इंटरव्यू ने तहलका मचा रखा है। आसिम ने सिद्धार्थ शुक्ला का जिक्र करते हुए मेकर्स पर उन्हें न जिताने और ऐन मौके पर शो का फॉर्मैट बदलने का आरोप लगाया। इसके बाद अब शहनाज गिल के फैन्स और फिर उनके भाई शहबाज ने सिंगर को आड़े हाथ ले लिया है। उन्होंने ट्विटर पर बिना नाम लिए एक लाइन में काफी कुछ कह दिया है, जिसके चर्चे चारों तरफ हो रहे हैं।
दरअसल, आसिम रियाज (Asim Riaz) ने आरजे सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव्यू में कहा था कि बिग बॉस 13 के दौरान मेकर्स ने ऐसा प्लान किया था कि जिससे वह न जीतें। आसिम का कहना था- वो नहीं चाहते थे कि मैं जीतूं। उन्होंने आखिरी पल में 15 मिनट के लिए ऑनलाइन वोटिंग खोल दी। जबिक वह मुझे जिताना नहीं चाहते थे। ये बात उन्होंने खुलकर नहीं कही।' यहां आसिम रियाज ने सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के विनर बनने पर सवाल खड़े किए। आसिम रियाज को शहबाज का जवाब
आसिम की इन बातों से जहां सिद्धार्थ और शहनाज के फैन्स दुखी हो गए। वहीं एक्ट्रेस के भाई शहबाज को भी धक्का लगा। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- कुछ लोग अभी भी ये बात नहीं समझ रहे हैं कि शेर एक ही है और एक ही रहता है। इसके साथ उन्होंने हंसने वाला इमोजी भी शेयर किया। इसके बाद फैन्स ने भी कमेंट करना शुरू कर दिया और सिद्धार्थ शुक्ला को असल विनर बताने लगे। शहनाज गिल के भाई के पोस्ट के नीचे एक फैन ने लिखा- शेर हमेशा एक ही रहेगा। हमारा राजा सिद्धार्थ शुक्ला। एक ने लिखा- वन मैन आर्मी। एक राजा हमेशा राजा होता है। शेर एक ही था और एक ही रहेगा।
सिद्धार्थ शुक्ला से बेहद करीब हैं शहनाज के भाई
बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला से शहनाज गिल के भाई बेहद करीब हैं। उनके जाने के बाद उन्होंने अपने हाथ पर एक्टर की पूरी फोटो को टैटू करवाया था। इतना ही नहीं। उन्होंने आज भी सोशल मीडिया की प्रोफाइल फोटो सिद्धार्थ शुक्ला की ही लगा रखी है। वहीं, आसिम रियाज जहां शो के शुरुआती दिनों में अच्छे दोस्त थे। वही बाद में सिद्धार्थ शुक्ला के खिलाफ हो गए थे। दोनों की कभी नहीं बनी थी। ऐसे में उन्हें अक्सर सिद्धार्थ के खिलाफ कुछ भी बोलने पर आलोचना का शिकार होना पड़ता है।