आलिया भट्ट ने रणबीर कपूर से अप्रैल 2022 में शादी की थी और नवंबर में उन्होंने बेटी राहा को जन्म दिया। आलिया की गुड न्यूज ने हर किसी को चौंका दिया था। आलिया ने हाल ही एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने बताया है कि क्यों 12 हफ्तों तक यानी तीन महीनों तक उन्होंने सभी से अपनी प्रेग्नेंसी क्यों छुपाकर रखी थी। साथ ही उन्होंने यह भी शेयर किया कि पहली प्रेग्नेंसी में उन्हें किन-किन दिक्कतों का सामना करना पड़ा। आलिया ने प्रेग्नेंसी के दौरान भी खूब काम किया। उन्होंने इस फेज़ में न सिर्फ एक्शन फिल्म 'हार्ट ऑफ स्टोन' की शूटिंग की बल्कि अपनी अन्य फिल्मों को भी प्रमोट करती नजर आईं।
Alia Bhatt और Ranbir Kapoor ने 14 अप्रैल 2022 में शादी करने के बाद जून 2022 में फैंस के साथ गुड न्यूज शेयर की थी। तब एक्ट्रेस ने अपने सोनोग्राफी की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। आलिया ने हमारे सहयोगी बॉम्बे टाइम्स से बातचीत में बताया कि उन्होंने 12 हफ्तों तक अपनी प्रेग्नेंसी इसलिए छुपाकर रखी थी क्योंकि उनसे ऐसा ही करने के लिए कहा गया था। लेकिन आलिया की मानें तो वह अपने वर्क कमिटमेंट्स और प्रोजेक्ट्स के कारण मजबूर थीं। इसलिए उन्हें खुद का ख्याल रखने के साथ-साथ काम भी करना पड़ा ताकि जो भी प्रोजेक्ट्स उन्होंने हाथ में लिए थे, वो पूरे हो जाएं। आलिया ने बताया प्रेग्नेंसी में कैसे करती थीं काम
इस वजह से आलिया को बेबी बंप के साथ ही दिन-रात एक करके काम करना पड़ा। उन दिनों को याद करते हुए आलिया ने बताया, 'मैं तब तक खुद को किसी स्थिति में बांधे रखने में विश्वास नहीं रखती जबतक कि बॉडी की वजह से कोई मजबूरी न हो। हां मैं प्रेगनेंट थी तो इस वजह से काफी तक बंदिशें थीं क्योंकि प्रेग्नेंसी ऐसा फेज है, जिसमें आप कुछ भी अनुमान नहीं लगा सकते। मैंने फैसला किया कि जब जो भी जैसा भी होगा, उसका सामना किया जाएगा। मेरा बेबी और मेरी हेल्थ मेरी प्राथमिकता थे। शुरुआत से ही मैंने खुद को यह बात समझा दी थी कि अगर मैं सहज महसूस करूंगी तभी खुद को और काम करने के लिए पुश करूंगी।'