अक्षय की 'खेल खेल में' भी निकली रीमेक! दुनियाभर में 27 बार बन चुकी है 'परफेक्ट स्ट्रेंजर', OTT पर भी है मौजूद
Updated on
07-08-2024 06:09 PM
अक्षय कुमार, तापसी पन्नू, वाणी कपूर, फरदीन खान स्टारर फिल्म 'खेल खेल में' 15 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज होगी। हाल ही में इसका ट्रेलर रिलीज किया गया, जो वाकई मजेदार था। लगा कि कुछ नया देखने को मिलेगा। लोगों ने ये भी कहा कि अक्षय की इस मूवी से 'शानदार वापसी' होगी। मगर नादान लोगों को ये नहीं मालूम था कि ये भी फिल्म रीमेक है। ओरिजनल कुछ भी नहीं। आइए बताते हैं कि आप मूल फिल्म कहां देख सकते हैं।