अक्षय कुमार ने एक वीडियो पोस्ट की है जिसमें वो गोवा में क्रिसमस सेलिब्रेट करते नजर आ रहे हैं। अक्षय इस दौरान हाथों में गिटार लिए 'आई वाना विश यू ए मेरी क्रिसमस' गाते हुए थिरक रहे हैं। अक्षय इस दौरान फुल मस्ती के मूड में दिखाई दे रहे हैं।
ट्विंकल ने फनी अंदाज में किया ट्रोल
अक्षय के वीडियो पर उनकी वाइफ ट्विंकल ने फनी कमेंट किया हैं। उन्होंने रिएक्ट करते हुए कहा, 'मुझे बहुत खुशी है कि मैं उस टाइम रूम में थी और इसे (अक्षय के डांस) नहीं देखा।' इसके अलावा फैंस ने अक्षय को क्रिसमस की शुभकामनाएं दी है। फैंस अक्षय के इस जॉली अंदाज को काफी पसंद कर रहे हैं।'
ये साल अक्षय के लिए कुछ खास नहीं रहा
बता दें कि अक्षय कुमार, इमरान हाशमी और डायना पेंटी के साथ फिल्म 'सेल्फी' में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा वो आनंद एल राय की फिल्म 'गोरखा' में भी दिखाई देंगे। ये साल अक्षय कुमार के लिए कुछ खास नहीं रहा है।
उनकी इस साल रिलीज सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी है। इस साल उनकी रक्षाबंधन, रामसेतु और सम्राट पृथ्वीराज रिलीज हुई है लेकिन कोई भी फिल्म उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई है।