बॉलीवुड के खिलाडी कुमार यानी अक्षय कुमार अपनी बेटी नितारा के साथ स्पॉट
हुए है जिसका एक वीडियो सामने आया है। अक्षय अपनी बेटी के साथ हॉलीवुड
फिल्म 'अवतारः द वे ऑफ वॉटर' देखने के लिए पहुंचे थे। वीडियो में देखा जा
सकता है कि अक्षय कुमार, नितारा का हाथ पकड़कर चल रहे हैं। इस दौरान एक्टर
ब्लैक हुडी और जींस पहने हुए नजर आ रहे हैं। उनके पीछे नितारा चल रही हैं।
इस दौरान अक्षय बेटी नितारा को लेकर काफी प्रोटेक्टिव दिख रहे हैं, क्योंकि
पैपराजी की भीड़ ने उन्हें घेर रखा है। वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय
कुमार की साल 2022 में पांच फिल्में रिलीज हुई हैं। इनमें 'बच्चन पांडे',
'सम्राट पृथ्वीराज', 'रक्षा बंधन', 'कठपुतली' और 'राम सेतु' शामिल हैं। और
अब जल्दी ही वह 'बड़े मियां छोटे मियां', सेल्फी', 'कैप्सूल गिल', 'ओएमजी
2', 'गोरखा' जैसी फिल्मों में नजर आएंगे।