ओपनिंग डे पर अजय देवगन की सबसे कमजोर फिल्म बनी 'औरों में कहां दम था', दर्शकों को तरसी 'उलझ'
Updated on
03-08-2024 02:44 PM
बॉक्स ऑफिस पर शुक्रवार को रिलीज दोनों ही नई फिल्में 'औरों में कहां दम था' और 'उलझ' का हाल बुरा है। दोनों ही फिल्मों की बहुत खराब शुरआत हुई है। खासकर 'औरों में कहां दम था' में अजय देवगन और तब्बू जैसे स्टार पावर के बावजूद यह फिल्म पहले दिन बुरी तरह पिटी है। यह बीते कई साल में अजय देवगन की सबसे कमजोर ओपनिंग वाली फिल्म बन गई है। इन फिल्मों की पहले दिन की कमाई का हाल ये है कि 8 दिन पुरानी MCU की 'डेडपूल एंड वुल्वरीन' ने इन दोनों की कुल कमाई से भी अधिक का बिजनस किया है।