अवतार 2' को 50 दिन बाद भी टक्कर दे रही अजय देवगन की 'दृश्यम 2', 'सर्कस' तो बस गई!

Updated on 06-01-2023 10:39 PM
साल 2023 में पहले हफ्ते में बॉक्स ऑफिस पर कोई नई फिल्म रिलीज नहीं हुई है। लोग बेसब्री से शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की 'पठान' की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं, जोकि 25 जनवरी को रिलीज होगी। भले ही बॉक्स ऑफिस पर कोई नई दस्तक नहीं है, लेकिन पहले से रिलीज हुई फिल्में 'अवतार 2', 'दृश्यम 2' और 'सर्कस 2' अभी टिकी हुई हैं। सबसे ज्यादा हैरानी तो अजय देवगन और तबू की 'दृश्यम 2' को देखकर हो रही है, जो 18 नवंबर 2022 में रिलीज हुई थी और 50 दिन बाद भी बॉक्स ऑफिस पर नोट छाप रही है। जेम्स कैमरून की 'अवतार 2' भी बंपर कमाई कर रही है, लेकिन रोहित शेट्टी की 'सर्कस' बुरी तरह हाफ रही है।
Drishyam 2 बॉक्स ऑफिस पर 6 हफ्ते सफलतापूर्वक निकाल चुकी है और सातवें हफ्ते में भी कमाल कर रही है। 4 जनवरी (बुधवार) को जहां 'दृश्यम 2' ने 45 लाख रुपये कमाए, वहीं गुरुवार यानी 5 जनवरी को भी इसने सही कमाई की। गुरुवार को भी 'दृश्यम 2' ने आराम से 45 लाख रुपये कमा लिए। अब तक इस फिल्म का कुल कलेक्शन 282.04 करोड़ रुपये पहुंच चुका है।

यहां जानिए 'दृश्यम 2' का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन:

पहला हफ्ता- 102 करोड़ रुपये
दूसरा हफ्ता- 57.16 करोड़ रुपये

तीसरा हफ्ता- 32.82 करोड़ रुपये
चौथा हफ्ता- 19.4 करोड़ रुपये
पांचवा हफ्ता- 8.97 करोड़ रुपये
छठा हफ्ता- 6 करोड़ रुपये
शुक्रवार- 0.8 करोड़ रुपये
शनिवार- 1.34 करोड़ रुपये

'अवतार 2' ने 5 जनवरी को कमाए 4.01 करोड़ रुपये

वहीं 'अवतार 2' भी धड़ल्ले से कमाई कर रही है। वर्ल्डवाइड जहां यह फिल्म 12 हजार 230 करोड़ का भी आंकड़ा पार कर चुकी है, वहीं देश में भी छप्परफाड़ कमाई कर रही है। बुधवार को 'अवतार 2' ने 4.15 करोड़ कमाए तो गुरुवार को 4.01 करोड़ कमाए। इंडिया में यह फिल्म अब तक 354.06 करोड़ रुपये कमा चुकी है। Avatar: The Way Of Water इंडिया में 16 दिसंबर को रिलीज हुई थी।

'अवतार 2' की कमाई का हिसाब-किताब

पहला हफ्ता: 193.6 करोड़ रुपये
दूसरी हफ्ता: 100.5 करोड़ रुपये
शुक्रवार: 10.15 करोड़ रुपये
शनिवार: 12.5 करोड़ रुपये
रविवार: 17.5 करोड़ रुपये
सोमवार: 6.5 करोड़ रुपये
मंगलवार- 4.5 करोड़ रुपये
बुधवार- 4.15 करोड़ रुपये
गुरुवार- 4.01 करोड़ रुपये
कुल कमाई: 354.06 करोड़ रुपये
वर्ल्ड वाइड कलेक्शन - 12230 करोड़ रुपये

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 11 January 2025
किरण राव एक फेमस फिल्ममेकर हैं जिन्होंने अपनी आखिरी फिल्म 'लापता लेडीज' से हर किसी का दिल जीता। हाल ही में, उन्होंने अपनी पहली निर्देशित फिल्म 'धोबी घाट' को याद…
 11 January 2025
एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु का स्वास्थ्य पिछले कुछ समय से ठीक नहीं चल रहा है। शुक्रवार शाम को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर उन्होंने बताया कि उन्हें चिकनगुनिया हो गया है।…
 11 January 2025
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' पिछले कुछ समय से चर्चा में है। इस पर एक्टर्स के बीच में शो छोड़ने, मेकर्स पर बकाया भुगतान न करने और सेट पर मानसिक…
 11 January 2025
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर टीकू तलसानिया को कथित तौर पर हार्ट अटैक आया। इनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि वह…
 10 January 2025
अरमान और आशना की इस रिसेप्शन पार्टी में दोनों की ये जोड़ी शानदार लग रही थी। वहीं इस पार्टी में तमाम सितारों के बीच लोगों की नजरें अनु मलिक की…
 10 January 2025
'बिग बॉस 18' में टिकट टू फिनाले टास्क ने खूब सुर्खियां बटोरी। इसमें विवियन डीसेना के खिलाफ चुम दरांग मैदान में खड़ी थीं। हालांकि दोनों ही फाइनलिस्ट नहीं बन सके।…
 10 January 2025
'बिग बॉस 18' अपने इंटरेस्टिंग मोड़ पर आ चुका है, जहां घर में बचे सारे खिलाड़ी विनर बनने की रेस में आगे निकलने की कोशिश करते दिख रहे हैं। 'बिग…
 10 January 2025
बॉलीवुड इंडस्ट्री के पॉप्युलर विलेन डैनी डेन्जोंगपा ने फिल्मी करियर में तो खूब नाम कमाया ही है। वह पर्सनल लाइफ में भी गर्दा उड़ा रहे हैं। एक्टर अपना एक बिजनेस…
 10 January 2025
रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने हाल में अपनी डेब्यू फिल्म के पहले सॉन्ग 'ऊई अम्मा' से सबका दिल जीत लिया। अब इसी फिल्म का दूसरा गाना 'अजीब ओ…
Advt.