जया और प्रीति जिंटा के एक्सप्रेशन देख यूजर्स यह सब बोले
ऐश्वर्या की स्पीच आगे भी चल रही थी, लेकिन इस दौरान प्रीति जिंटा और जया बच्चन उसे सुनने के बजाय एक्ट्रेस के बराबर में खड़े होकर अजीब चेहरे बना रही थीं और एक्सप्रेशन दे रही थीं। इसी को देख यूजर्स कमेंट कर रहे हैं। एक ने लिखा है, 'कई एक्ट्रेसेस ऐश्वर्या राय की खूबसूरती से जलती हैं।' एक और यूजर ने लिखा, 'जया हमेशा से खूबसूरती से जलती रही हैं, फिर चाहे रेखा हों या ऐश्वर्या।' एक और कमेंट है, 'जलन हो रही है।' एक यूजर का कमेंट है, 'ऐसे दिखा रही हैं जैसे ऐश्वर्या को इग्नोर कर रही हैं।' एक और कमेंट है-जलनखोर।