बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस
ऐश्वर्या राय बच्चन की सुंदरता की तो हर तरफ तारीफ होती है। वो हैं ही ऐसी। ऐश्वर्या के दीवाने हर जगह हैं। लेकिन कई बार एक्ट्रेस कई ऐसी खबरों में बनी रहती हैं, जिससे उनपर सवाल खड़े हो जाते हैं। वैसे तो ज्यादातर ऐश्वर्या अपने परिवार के साथ ही व्यस्त रहती हैं लेकिन वो इस बार कुछ अलग तरह की ही मुसीबत में फंस गई हैं। ऐश्वर्या राय का नाम बकाया टैक्स वाली लिस्ट में आ गया है। खबर है कि ऐश्वर्या राय की जमीन पर बाकी टैक्स के चलते नासिक के तसलीदार ने एक्ट्रेस के खिलाफ नोटिस भेजा है।
जानकारी के मुताबिक ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) को सिन्नर (नासिक) तहसीलदार के तरफ से नोटिस भेजा गया है। बता दें कि नासिक के सिन्नर के अड़वाड़ी इलाके में ऐश्वर्या राय की पवन चक्की के लिए जमीन है। इसी जमीन का एक साल का 21,960 रुपया टैक्स के रूप में बकाया है, जिसके चलते सूबे के तहसीलदार की ओर से ऐश्वर्या राय के खिलाफ ये नोटिस भेजा गया है। एक हेक्टेयर जमीन
खबरें हैं कि ऐश्वर्या के पास सिन्नर के थानगांव के पास अदवाड़ी के पहाड़ी इलाके में करीब 1 हेक्टेयर जमीन है और ऐश्वर्या पर इस जमीन का एक साल का टैक्स बकाया है। ऐसे में ऐश्वर्या के साथ 1200 संपत्ति मालिकों को भी टैक्स बकाया के लिए नोटिस जारी किया गया है। इस तरीके से ऐश बहुत बड़ी मुसीबत में फंस गई हैं।
मार्च तक चुकाना है बकाया
राजस्व विभाग की तरफ से यह कार्रवाई की गई है और मार्च के अंत तक वसूली को पूरा करने के लिए कहा गया है, क्योंकि मार्च का महीना राजस्व विभाग के लिए क्लोजिंग का महीना होता है। हालांकि ऐश्वर्या राय ने अभी इस मामले पर रिएक्ट नहीं किया है। बताया जा रहा है कि ऐश्वर्या ने पवन ऊर्जा उत्पादन करने वाली कंपनी सुजलॉन में निवेश किया है। ऐश्वर्या राय के अलावा भी कई मशहूर हस्तियों ने भी पवन ऊर्जा कंपनी सुजलॉन में निवेश किया है।