पार्टी की तस्वीरें वायरल होने के बाद नीसा देवगन पहुंचीं सिद्धिविनायक मंदिर, लोग बोले- मार दी पलटी
Updated on
08-01-2023 07:31 PM
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और काजोल की बेटी नीसा देवगन इंडस्ट्री का हिस्सा नहीं है लेकिन सुर्खियों में खूब रहती हैं। हाल में ही न्यू ईयर की पार्टी में उनका बोल्ड अंदाज खूब इंटरनेट पर चर्चा में रहा था। अब एक बार फिर नीसा देवगन हैडलाइन्स में हैं। वह मां काजोल के साथ नजर आईं। उनका इस बार अलग अवतार देखने को मिला जो कि फिर से सोशल मीडिया पर वायरल होना लाजिमी है। हुआ ये कि रविवार की सुबह नीसा देवगन ने मां के साथ सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची। आइए दिखाते हैं स्टारकिड की तस्वीरें।सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची नीसा देवगन
Kajol बेटी न्यासा देवगन के साथ रविवार को सिद्धिविनायक मंदिर (Siddhivinayak Temple) पहुंचीं। दोनों को एथनिक आउटफिट में मंदिर के बाहर स्पॉट किया गया। Nysa Devgan इस दौरान सफेद कुर्ता, सलवार और दुपट्टे में नजर आईं। तो वहीं काजोल फ्लोरल कुर्ते में थीं और ब्राउन सनग्लासेज पहने हुए थीं। नीसा के हाथ में पूजा की थाली, प्रसाद और गले में चुनरी दिखी। इस अंदाज को देख फैंस कमेंट कर रहे हैं कि क्या अब नीसा को ट्रोल नहीं किया जाएगा। उन्होंने इमेज साफ करने के लिए ये कदम उठाया है।नीसा देवगन को होना पड़ा था ट्रोल
नीसा देवगन के फैंस उन्हें एथनिक आउटफिट में देखकर हैरान रह गए। वह नीसा की जमकर तारीफ कर रहे हैं। पिछले दिनों वह लगातार कई पार्टियों में नजर आईं जहां उनका ग्लैमरस अवतार देखने को मिला था। हालांकि कुछ लुक्स के लिए उन्हें ट्रोल भी होना पड़ा। हालांकि नीसा ने ट्रोलिंग पर कोई रिएक्शन नहीं दिया।नीसा और एक्टिंग
बता दें अजय देवगन और काजोल के दो बच्चे हैं नीसा और छोटा बेटा युग। नीसा ने धीरुभाई अंबानी स्कूल से पढ़ाई की और फिर वह सिंगापुर चली गई। 20 साल की नीसा का फिलहाल बॉलीवुड से कोई नाता नहीं है। कई इंटरव्यू में उनके पैरेंट्स ये भी बता चुके हैं कि नीसा को एक्टिंग का शौक नहीं है।