'बिग बॉस 16' का अंत जैसे-जैसे करीब आ रहा है, इसके खेल में ट्विस्ट भी बढ़ता जा रहा है। पिछले दिनों इस शो से तीन कंटेस्टेंट्स आउट हुए जिनमें अब्दु रोजिक और सृजिता डे के अलावा साजिद खान भी शामिल हैं। हालांकि शो से एलिमिनेशन की बात करें तो केवल सृजिता ही बाहर हुई हैं क्योंकि अब्दु और साजिद दोनों ही अपने वर्क कमिटमेंट्स की वजह से बाहर आए हैं। इस शो से बाहर आने के बाद भी अब्दु को उनके फैन्स से उतना ही प्यार मिल रहा है और अब अब साजिद खान की बहन फराह खान का भी प्यार उनपर बरस रहा है।फराह ने दिखाई अपने दोनों अनमोल रतन की झलकियां
Farah Khan ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया है। फराह खान ने इस पोस्ट में भाई Sajid Khan और Abdu Rozik के साथ अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। उन्होंने Bigg Boss 16 के इन दोनों कंटेस्टेंट्स के लिए लिखा है, 'बिग बॉस के इस सीजन के मेरे दोनों फेवरेट, कभी-कभी बस दिल जीतना भी बेहतर होता है।' इस पोस्ट में फराह खान अब्दु और साजिद को तो टैग किया ही है साथ ही मंडली और बुर्गीर #mandli #family #burgir जैसे शब्दों को भी हैशटैग किया है।मलाइका से लेकर सीमा सजदेह ने किया कॉमेंट
फराह के इस पोस्ट पर इंडस्ट्री फ्रेंड्स ने भी प्यार बरसाया है, जिनमें मलाइका अरोड़ा, सीमा सजदेह, भावना पांडे जैसी कई सिलेब्रिटीज़ शामिल हैं।इसलिए शो से निकले अब्दु और साजिद
बता दें कि जहां कम वोट मिलने के कारण सृजिता घर से बाहर हुई हैं वहीं अब्दु और साजिद के प्रफेशनल कमिटमेंट्स की वजह से उन्हें शो छोड़ना पड़ा है। अब्दु इस वक्त अपने नए सॉन्ग प्यार को जमकर प्रमोट कर रहे हैं और उन्हें मुंबई में लोगों से खूब सारा प्यार भी मिल रहा है।साजिद ने गुजार लिए 106 दिन
वहीं साजिद खान, जिन्हें लेकर शुरू से लोगों को आपत्ति थी उन्होंने भी इस शो में 106 दिन गुजार लिया। दरअसल लोगों ने मीटू वाले किस्से की वजह से शो में उनकी मौजूदगी पर सवाल उठाया था, लेकिन इसे लेकर कुछ खास हुआ नहीं। वह शो में रहे भी और खूब जमकर दादागीरी भी दिखाई।