जावेद अख्तर ने 'पाकिस्तान को घर में घुसकर मारा', फिलहाल हर तरफ अभी इसकी ही चर्चा हो रही है। एक तरफ जहां इंडिया में जावेद साहब की भर-भरकर तारीफ हो रही है, उनकी हिम्मत की दाद दी जा रही है तो दूसरी तरफ पाकिस्तान में कई सेलेब्स को जबरदस्त मिर्जी लगी है और वे उनके खिलाफ बयान दे रहे हैं। इनमें अब सिंगर अली जफर भी शामिल हो गए हैं, जबकि अली ने इससे पहले जावेद अख्तर की जमकर तारीफ की थी। लेकिन इसी पोस्ट की वजह से उनकी अपने ही देश में खूब आलोचना हुई, जिसके बाद अब उनके बोल बदल गए हैं।
कुछ दिनों पहले अली जफर (Ali Zafar) ने जावेद अख्तर के सामने फिल्म '1942: ए लव स्टोरी' के हिट सॉन्ग 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' को गाने की खुशी व्यक्त की थी। इस सॉन्ग के बोल जावेद अख्तर ने लिखे हैं। उन्होंने उस इवेंट का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया, जिसमें वो जावेद अख्तर के सामने गाना गा रहे हैं। उन्होंने इसे शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'यूनिवर्स ने मेरे फेवरेट लव सॉन्ग को महान जावेद अख्तर और लव ऑफ माई लाइफ आयेशा फाजली (अली की वाइफ) के सामने गाने का मौका दिया।'