जब से बिजनस बेस्ड रिएलिटी शो 'शार्क टैंक इंडिया' का दूसरा सीजन शुरू हुआ, तब से यह लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। शो में आने वाले एंटरप्रिन्योर्स ऐसे-ऐसे बिजनेस आइडिया लेकर आते हैं कि जज बने 'शार्क्स' भी उनमें इन्वेस्ट करने के लिए तैयार हो जाते हैं। लेकिन बिजनेस आइडिया के साथ-साथ 'शार्क टैंक इंडिया 2' शार्क्स के बीच झगड़े को लेकर भी चर्चा बटोर रहा है। हाल ही शो में कुछ ऐसा देखने को मिलेगा कि नमिता थापर और अनुपम मित्तल आपस में भिड़ जाएंगे। मेकर्स ने आने वाले एपिसोड का प्रोमो भी रिलीज किया है।दरअसल Shark Tank India 2 में एक महिला आई, जो नेस्टरूट्स ब्रांड की मालकिन थी। उसका कहना था कि उसका यह ब्रांड एक लाख घरों का हिस्सा बन चुका है। इस ब्रांड के जरिए एक लाख घरों में किचन, डाइनिंग, इंटीरियर और फर्निशिंग से जुड़ा इंटीरियर किया जा चुका है। महिला ने फिर जो बिजनेस आइडिया दिया उससे शार्क टैंक की जज Vineeta Singh इम्प्रैस हो गईं। लेकिन पीयूष बंसल ने उस महिला से मुनाफे को लेकर सवाल पूछ लिया। शार्क पीयूष ने पूछा कि इस बिजनेस से महिला को कितना फायदा हो रहा है। जवाब में महिला ने कहा कि 16 से 19 पर्सेंट। विनीता और अनुपम से भिड़े अमन गुप्ता
बिना देर किए ही जैसे ही विनीता ने Anupam Mittal के साथ 4 फीसदी इक्विटी पर 65 लाख रुपये लगाने को तैयार हुईं तो अमन गुप्ता भड़क गए और बोले, 'कभी तो किसी और को ले लिया करो यार।' इससे पहले विनीता सिंह कोई जवाब देतीं, अनुपम मित्तल बीच में बोल पड़े। उन्होंने अमन गुप्ता को जवाब दिया, 'तुम वैल्यू नहीं एड करते हो यार, सिर्फ हीरोगिरी करते हो।' इसी से अमन गुप्ता और अनुपम मित्तल के बीच जुबानी जंग छिड़ गई। अनुपम ने पलटवार करते हुए अमन गुप्ता से कहा कि हीरो हमेशा हीरो रहेगा और विलेन हमेशा विलेन ही रहेगा। इतना कहकर वह उस महिला के बिजनस में 5 पर्सेंट इक्विटी पर 65 लाख रुपये इन्वेस्ट करने के लिए तैयार हो जाते हैं। साथ ही विनीता से कहते हैं कि अब वह तय कर लें कि उन्हें किसके साथ जुड़ना है।
अनुपम से नमिता की लड़ाई, किया वॉक आउट
अमन गुप्ता और अनुपम मित्तल के बीच लड़ाई बढ़ती जाती है। Peyush Bansal भी इस लड़ाई में कूद पड़ते हैं। इसी बीच कुछ ऐसा होता है कि नमिता थापर शो छोड़कर चली जाती हैं। दरअसल नमिता थापर, अनुपम मित्तल के ऑफर से सहमत नहीं होतीं। इस पर अनुपम मित्तल कहते हैं, 'तुम क्या सोचती हो, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता यार।' अनुपम मित्तल की इस बात से नमिता थापर भड़क जाती हैं और वह गुस्से में शो बीच में छोड़कर चली जाती हैं। लेकिन नमिता जाते-जाते अनुपम से बोलकर जाती हैं कि तुम अपना ईगो कंट्रोल में रखो। यह सही नहीं है।