आमतया कैमरे की निगाहों से दूरियां बनाकर चलने वाले बॉलीवुड के दिग्गज फिल्ममेकर आदित्य चोपड़ा पहली बार कैमरे के सामने नजर आनेवाले हैं। यश चोपड़ा पर तैयार डॉक्यूमेंट सीरीज 'The Romantics' के लिए यशराज फिल्म्स के हेड आदित्य चोपड़ा ने पहला ऑन कैमरा इंटरव्यू रेकॉर्ड किया है। इस सीरीज में करीब 35 बॉलीवुड एक्टर्स यश चोपड़ा की लेगसी और पिछले 50 साल में इंडियन पॉप कल्चर पर उनके असर को सेलिब्रेट करते दिख रहे हैं। 'पठान' मेकर आदित्य चोपड़ा अक्सर कैमरे से दूर रहते हैं। हालांकि उन्होंने 27 साल पहले यानी 1995 में प्रिंट मैगज़ीन को आखिरी बार इंटरव्यू दिया था। इस डॉक्यू सीरीज 'द रोमांटिक्स' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है।14 फरवरी यानी वैलंटाइंस डे पर 'द रोमांटिक्स' नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है। चार पार्ट में तैयार इस सीरीज में कई फिल्मी सितारे नजर आएंगे जिनमें रणवीर सिंह, सलमान खान, रानी मुखर्जी, अभिषेक बच्चन, शाहरुख खान, जूही चावला, माधुरी दीक्षित, भूमि पेडनेकर, अमिताभ बच्चन से लेकर ऋतिक रोशन जैसे तमाम दिग्गज नजर आएंगे और इसी के साथ पहली बार कैमरे के सामने दिखेंगे यश चोपड़ा के बेटे आदित्य चोपड़ा। इस ट्रेलर में जहां फिल्मी सितारे यश चोपड़ा के रोमांटिक और आइकॉनिक लेगसी पर बातें करते दिख रहे हैं और उनकी आइकॉनिक फिल्मों की ढेर सारी झलकियां भी हैं। इस क्लिप में रानी मुखर्जी यश चोपड़ा के बारे में कहती नजर आ रही हैं- वह मेरे टैलेंट पर यकीन करते थे। रणवीर सिंह ने कहा, 'मैंने तुम्हारे पहला ऑडिशन देखकर फैसला लिया कि मैं तुम्हें लॉन्च करना जा रहा, मैंने पूछा- कैसे? किसी ने वो नहीं देखा जो सिर्फ उन्होंने देखा।'
'आदित्य चोपड़ा एक अफवाह हैं, वो एग्जिस्ट नहीं करते'
अभिषेक बच्चन उनके बारे में कहते हुए नजर आ रहे हैं, 'उन्होंने कहा, सुनो... बस ऐसे करो और मैं गारंटी देता हूं कि तु्म्हारी फिल्म हिट होगी। इस वीडियो में कहा जा रहा है- आदित्य चोपड़ा एक अफवाह हैं, वो एग्जिस्ट नहीं करते। माधुरी उनके बारे में कहा रही हैं- वह बेहद प्राइवेट हैं, उन्हें बाहर निकलना बिल्कुल पसंद नहीं। आयुष्मान कह रहे हैं- वह आज तक कैमरे के सामने नजर ही नहीं आए। रणवीर आदित्य के बारे में कह रहे हैं- उनका आखिरी इंटरव्यू कब हुआ? कुछ 20 साल पहले?